राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर के कामां में खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...पुलिस पर की थी फायरिंग - Illegal miners fired

भरतपुर के कामां में सोमवार को अवैध खनन के विरुद्ध खनिज विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान अवैध खनन कर्ताओं द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई. जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना बताई जा रही है.

Mineral Department action against illegal mining, खनिज विभाग की अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई
अवैध खनन के विरुद्ध हुई कार्रवाई

By

Published : Sep 14, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 2:50 PM IST

कामां (भरतपुर).क्षेत्र के पहाड़ी थाने के अंतर्गत आने वाले गांव गांधानेर में खनिज विभाग और पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान अवैध खनन करने वाले लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिससे पुलिस की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.

अवैध खनन के विरुद्ध हुई कार्रवाई

वहीं, सूचना मिलते ही भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद अवैध खनन कर्ताओं ने रास्ते में पत्थर डालकर रास्ता बंद कर दिया. जिसके बाद एसपी डॉक्टर अमनदीप कपूर पैदल ही पुलिस फोर्स के साथ खनन क्षेत्र में कई किलोमीटर चलकर पहुंचे. जहां पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए तीन पोपलेन मशीनों को मौके से जप्त करने की सूचना है. साथ ही पुलिस को देखकर एक डंपर चालक डंपर को रास्ते में ही छोड़ कर भाग जाने में सफल रहा. वहीं, पुलिस द्वारा लगातार पूरे खनन क्षेत्र में दौरा करके कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रातः खनिज विभाग और पुलिस द्वारा गाधानेर पहाड़ में लगातार मिल रही अवैध खनन की शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे. जहां व्यापक स्तर पर अवैध खनन कार्य किया जा रहा था. जिसके चलते अवैध खनन कर्ताओं द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई. जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना बताई गई है.

जिसके बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर सूचना मिलते ही मेवात क्षेत्र के लिए रवाना हो गए. जहां कामां डीग नगर सीओ सहित भारी तादाद में पुलिस फोर्स खनन क्षेत्र में पहुंच गई. भारी तादाद में पुलिस को देख कर अवैध खनन कर्ताओं में हड़कंप मच गया और उन्होंने खनन क्षेत्र के रास्ते पर पत्थर डालकर रास्ते को करीब खनन क्षेत्र से कई किलोमीटर दूर बंद कर दिया गया.

पढ़ेंःजोबनेर थाना पुलिस ने फरार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जैसे ही एसपी की गाड़ी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची तो पत्थरों से रास्ता बंद देख एसपी पैदल ही खनन क्षेत्र के दौरा करने के लिए निकल पड़े. जहां पूरे खनन क्षेत्र का एसपी ने दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. जिसके चलते खनन क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए तीन पोकलेन मशीन एक डंपर को जप्त करने की सूचना है. साथ ही भारी पुलिस बल पूरे खनन क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर अवैध खनन कर्ताओं की भी सरगर्मी से तलाश कर रहा है.

Last Updated : Sep 14, 2020, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details