डीग (भरतपुर).उपखण्ड डीग में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन गम्भीर दिखाई दे रहे है. शनिवार दोपहर को डीग सीओ अनिल कुमार मीणा के नेतृत्व में डीग पुलिस थाना प्रभारी गणपत सिंह ने इकलेरा, नगला मोती, मालीपुरा, श्रीपुर, गदालपुर, बद्रीपुर, भीलमका, दिदावली आदि दर्जन भर गांवों का दौरा कर आरएसी के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया.
मौके पर मौजूद सीओ अनिल कुमार मीणा ने लोगों से समझाईस कर शान्ति पूर्ण चुनाव कराने और भाई चारा बनाए रखने को कहा है. जिसपर मौजूद लोगों चुनाव को शान्ति पूर्ण कराने का आश्वासन दिया. वहीं चुनावों को देखते हुए पंच-संरपंच ने भी कमर कस ला है और वोट मांगते हुए नजर आरहे है.