राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : डीग में बिना मास्क के घूम रहे लोगों का कटा चालान.. - डीग में कोरोना वायरस केस

कोरोना गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने की अपील के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में भरतपुर के कस्बे डीग में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे. पुलिस ने 15 लोगों के चालान काटकर 2500 रुपए वसूल किए.

Deeg news, corona guideline, Police action
डीग में पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे 15 लोगों के चालान काटे

By

Published : Nov 22, 2020, 5:10 PM IST

डीग (भरतपुर).कस्बे कीथाना कोतवाली पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे. कस्बे में सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूम रहे लोगों पर पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान कस्बे में दुकानों पर बिना मास्क मिलने वाले ग्राहकों और दुकानों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई. इस मामले में कांस्टेबल हरवीर सिंह ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के चालान काटे गए हैं और जुर्माना वसूला गया है. इस दौरान पुलिस ने 15 लोगों के चालान काटकर 2500 रुपए वसूल किए.

डीग में पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे 15 लोगों के चालान काटे

इस दौरान पुलिस ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की. कार्रवाई होते देखकर कस्बे में बिना मास्क के घूम रहे लोगों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में लोगों ने पुलिस के भय से मास्क खरीदकर लगाते दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 3007 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 2,40,676

भरतपुर जिले में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के आदेशों पर धारा 144 लागू की गई है. शादी में होने वाले प्रोग्राम, गौरी पूजन जैसे प्रोग्राम पर पाबंदी लगाई गई है. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि अगर मैरिज हॉल में 100 से अधिक लोग पाए गए, तो मैरिज हॉल के प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details