डीग (भरतपुर).कस्बे कीथाना कोतवाली पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे. कस्बे में सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूम रहे लोगों पर पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान कस्बे में दुकानों पर बिना मास्क मिलने वाले ग्राहकों और दुकानों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई. इस मामले में कांस्टेबल हरवीर सिंह ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के चालान काटे गए हैं और जुर्माना वसूला गया है. इस दौरान पुलिस ने 15 लोगों के चालान काटकर 2500 रुपए वसूल किए.
इस दौरान पुलिस ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की. कार्रवाई होते देखकर कस्बे में बिना मास्क के घूम रहे लोगों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में लोगों ने पुलिस के भय से मास्क खरीदकर लगाते दिखाई दिए.