भरतपुर. जिले में लगातार हो रही गौ तस्करी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. जिले की खोह थाना पुलिस ने मंगलवार को गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गौ तस्करी के काम में ली जाने वाली गाड़ी को जब्त किया है.
खोह थाना प्रभारी एसआई धर्म सिंह मीणा ने बताया कि रात्रि को 10:00 बजे मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कामा की तरफ से एक गाड़ी आ रही है, जिसमें तीन-चार बदमाश हैं, जो भरतपुर व उसके आसपास से गोवंश को उठाकर ले जाने का काम करते हैं. उक्त सूचना पर थाना पुलिस ने गांव दिदावली व पास्ता मोड़ पर नाकाबंदी कराई. इस दौरान एक लाल रंग की स्कार्पियो गाड़ी कामां की तरफ से आती हुई दिखाई दी, जिसे कांटे डालकर पंक्चर किया गया.