भरतपुर.जिले के कस्बा वैर में गुरुवार को दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाश पीएनबी में घुस गए और हथियार के दम पर करीब 7 लाख का कैश लूट कर ले गए. बदमाशों ने हथियार के दम पर सभी कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को बैंक के एक कमरे में बंद कर दिया और कैश लेकर बाइक से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस ने कस्बा की नाकाबंदी करा दी और बदमाशों की तलाश की जा रही है (Masked Robbers robbed bank on Gunpoint).
सब रह गए दंग- वैर कस्बा के पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंटेंट मुकेश मीणा ने बताया कि सुबह 10.58 बजे तीन नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे और हथियार तान दिए. अचानक हुए इस घटनाक्रम से सब सन्न रह गए. बदमाशों ने पहले तो हथियार की नोक पर सभी कर्मचारियों और बैंक में मौजूद उपभोक्ताओं को एक कमरे में बंद कर दिया उसके बाद कैश से भरे हुए बैग को लेकर बाइक से रफूचक्कर हो गए.
सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद-बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया है (Bharatpur PNB Loot). जिसमें दो हथियारबंद बदमाश देखे जा सकते हैं. इनमें से एक शॉल ओढ़े और चेहरा ढके हुए है जबकि बाकी दो शख्स कैशियर और कर्मचारियों के डेस्क पर पहुंच हथियार दिखा धमकाता और एक कमरे की ओर इशारा करता देखा जा सकता है. इसके थोड़ी देर बाद सबको लॉक कर नीले रंग के बैग में कैश भरकर तेजी से फरार हो जाते हैं.