भरतपुर. दो दिन के भरतपुर दौरे पर आए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस और गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है. कन्हैया लाल हत्याकांड पर मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यदि गहलोत सरकार चाहती तो स्पेशल कोर्ट बनाकर आरोपियों को फांसी की सजा दिला सकती थी. जो व्यक्ति कानून की एबीसीडी नहीं जानता, वो मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं है. यूनिफॉर्म सिविल कोड, बढ़ते अपराध, बिगड़ती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर भी गोयल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.
पीयूष गोयल ने कहा कि गहलोत सरकार स्पेशल कोर्ट बनाकर कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा दिला सकती थी. राज्य में केंद्र सरकार स्पेशल कोर्ट नियुक्त नहीं करती. राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह फास्ट ट्रैक न्याय दिलवाए और आरोपियों को सजा दिलवाए. मंत्री गोयल ने कहा कि जो व्यक्ति कानून की एबीसीडी नहीं जानता, वो मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं. गहलोत सरकार कन्हैयालाल के हत्यारों को सजा दिलाने में विफल रही है.
पढ़ें:Kanhaiyalal Murder case: गहलोत का पलटवार, कहा-हत्यारे भाजपा कार्यकर्ता, इसलिए अमित शाह ने बोला झूठ
यूनिफॉर्म सिविल कोड के ड्राफ्ट के सवाल पर मंत्री गोयल ने कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा नहीं की है कि कब और कैसे कानून आएगा. अभी तक उत्तराखंड की सरकार ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई के नेतृत्व में यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून का प्रारूप बनाया था. वो प्रारूप कल ही राज्य सरकार को दिया गया है. गोयल ने कहा कि मुझे लगता है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड से देश के 140 करोड़ लोगों को न्याय मिलेगा, एक समान कानून होगा. इस बात से कपिल सिब्बल और कांग्रेस के अन्य लोग अस्वस्थ हो गए हैं. इस कानून को जनता का समर्थन देखकर कांग्रेस को चिंता हो रही है.