राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Pickup overturned: 40 विद्यार्थियों से भरी पिकअप पलटी, 27 घायल, 8वीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे थे बच्चे - Pickup overturned

भरतपुर के कामां में 8वीं की बोर्ड परीक्षा देने आ रहे 40 बच्चों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 27 विद्यार्थी घायल हो गए. इनमें से 6 की हालत गंभीर है.

pickup overturned in Bharatpur, 27 students injured in the accident
Pickup overturned: 40 विद्यार्थियों से भरी पिकअप पलटी, 27 घायल, 8वीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे थे बच्चे

By

Published : Mar 21, 2023, 6:04 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 11:43 PM IST

40 स्टूडेंट्स को ले जा रही पिकअप पलटी, 27 घायल

कामां (भरतपुर). पहाड़ी रोड अलीगढ़ ढाबा के पास मंगलवार को अचानक अनियंत्रित होकर विद्यार्थियों से भरी पिकअप पलट गई. इसमें सवार करीब 40 विद्यार्थी 8वीं बोर्ड की परीक्षा देने के लिए धर्मशाला गांव से कामां जा रहे थे. दुर्घटना में करीब 27 विद्यार्थी घायल हो गए और कुछ के हल्की चोटें आई हैं. हल्की चोट वाले विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए रवाना कर दिया गया. इन विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा का आज पहला पेपर था. परीक्षा का समय दोपहर 2 से 4.30 बजे तक था.

धर्मशाला गांव के सरपंच प्रतिनिधि अलीम खान ने बताया कि गांव में मेवात पब्लिक स्कूल और एक राजकीय विद्यालय के बच्चे आठवीं बोर्ड की परीक्षा देने के लिए पिकअप गाड़ी में सवार होकर कामा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपीनाथ एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल जा रहे थे. अचानक से पिकअप गाड़ी बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और ट्रक से टकराते हुए पलट गई. राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप में सवार चालक, अध्यापक सहित बच्चों को निकालकर कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जिनमें करीब 27 विद्यार्थी, चालक तथा शिक्षक भी घायल हो गए. 6 बच्चों की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

पढ़ें:जोधपुर: ओसियां में स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, करीब 12 विद्यार्थी घायल

एक बेड पर दो-दो घायल: हादसे की सूचना मिलते ही कामां एसडीएम दिनेश शर्मा, डीएसपी प्रदीप यादव, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ केडी शर्मा, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी मनोज चौहान अस्पताल पहुंचे. सभी घायल बच्चों से हाल-चाल पूछने के बाद व्यवस्थाओं की जानकारी ली. अचानक हादसा हो जाने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. एक बेड पर दो-दो घायलों का भी इलाज किया गया.

पढ़ें:हादसे में घायल विद्यार्थी को 50 हजार की मदद देगा विवि, मौत होने पर परिजनों को 6 लाख की सहायता

कामां डीएसपी प्रदीप यादव के अनुसार घायल बच्चों के पर्चा बयान के आधार पर मामला पंजीकृत किया जा रहा है. पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. जांच उपरांत लापरवाही के जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. कामां परिवहन विभाग के परिवहन निरीक्षक मनोज सिंघल ने कहा कि ओवरलोड वाहनों पर विभाग कार्रवाई करता है. गांवों में इसकी जानकारी नहीं मिल पाती. गाड़ी चालक की लापरवाही सामने आई, तो कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:सिरोही : अनियंत्रित पिकअप पलटी...35 लोग जख्मी, तीन की हालत गंभीर

ये विद्यार्थी हुए घायल:ब्लॉक सीएमएचओ डॉ केडी शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में दिलशान पुत्र अली, मुस्कान पुत्र शहाबुद्दीन, सकूल पुत्र मकसूद, जाहिर पुत्र आलम, समीम पुत्र आलम, बिलाल, अशफाक, साद पुत्र इस्लाम, मौसम पुत्र दीनू, हारुन पुत्र भाव खां, अलाउद्दीन पुत्र कासिम, रोहिन पुत्र इमरान, जैद पुत्र मोहम्मद दीन, शहबाज, सेविल पुत्र साहिल, इरशाद पुत्र समदिन, साहिना पुत्री मकसूद, फैजन पुत्र अली मोहम्मद, आशिक पुत्र लियाकत, जाविद पुत्र मोहम्मद दीन, नासिर पुत्र उमर, समीम पुत्र उमर, साहिल पुत्र शहाबुद्दीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार देने के बाद परीक्षा देने के लिए भिजवा दिया गया है.

Last Updated : Mar 21, 2023, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details