कामां (भरतपुर). पहाड़ी रोड अलीगढ़ ढाबा के पास मंगलवार को अचानक अनियंत्रित होकर विद्यार्थियों से भरी पिकअप पलट गई. इसमें सवार करीब 40 विद्यार्थी 8वीं बोर्ड की परीक्षा देने के लिए धर्मशाला गांव से कामां जा रहे थे. दुर्घटना में करीब 27 विद्यार्थी घायल हो गए और कुछ के हल्की चोटें आई हैं. हल्की चोट वाले विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए रवाना कर दिया गया. इन विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा का आज पहला पेपर था. परीक्षा का समय दोपहर 2 से 4.30 बजे तक था.
धर्मशाला गांव के सरपंच प्रतिनिधि अलीम खान ने बताया कि गांव में मेवात पब्लिक स्कूल और एक राजकीय विद्यालय के बच्चे आठवीं बोर्ड की परीक्षा देने के लिए पिकअप गाड़ी में सवार होकर कामा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपीनाथ एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल जा रहे थे. अचानक से पिकअप गाड़ी बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और ट्रक से टकराते हुए पलट गई. राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप में सवार चालक, अध्यापक सहित बच्चों को निकालकर कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जिनमें करीब 27 विद्यार्थी, चालक तथा शिक्षक भी घायल हो गए. 6 बच्चों की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
पढ़ें:जोधपुर: ओसियां में स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, करीब 12 विद्यार्थी घायल
एक बेड पर दो-दो घायल: हादसे की सूचना मिलते ही कामां एसडीएम दिनेश शर्मा, डीएसपी प्रदीप यादव, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ केडी शर्मा, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी मनोज चौहान अस्पताल पहुंचे. सभी घायल बच्चों से हाल-चाल पूछने के बाद व्यवस्थाओं की जानकारी ली. अचानक हादसा हो जाने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. एक बेड पर दो-दो घायलों का भी इलाज किया गया.