राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः बैलों की जोड़ी खोल ले गए चोर, धरने पर बैठा गाड़िया लोहार समाज - राजस्थान न्यूज

भरतपुर में बुधवार को गाड़िया लोहार समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर धरना प्रर्दशन किया. दरअसल अमर सिंह नाम के एक व्यक्ति की दो बैल कोई चोरी करके ले गया. अमर सिंह ने इस संदर्भ में पुलिस में चोरी का मामला दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई.

भरतपुर न्यूज, rajasthan news, bull theft
लोगों ने दिया जिला कलेक्ट्रेट पर धरना

By

Published : Feb 19, 2020, 8:30 PM IST

भरतपुर. जिले के नगर तहसील के रहने वाले गाड़िया लोहार समाज के लोगों बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया.

लोगों ने दिया जिला कलेक्ट्रेट पर धरना

दरअसल, 14 फरवरी को अमर सिंह नाम के एक व्यक्ति की दो बैल कोई चोरी करके ले गया. जिसके बाद अमर सिंह ने नगर थाने में इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई, लेकिन अभी उसकी बेलों का कोई पता नहीं लगा. जिसके बाद बुधवार को गाड़िया लोहार समाज के लोग जिला कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया.

पढ़ेंःभरतपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरी का मास्टरमाइंड, कई वारदातों का हुआ खुलासा

बता दें, कि पीड़ित अमर सिंह ने बताया कि 14 फरवरी को देर रात काम से आने के बाद उसने दोनों बैलों को अपनी बग्गी से खोल कर रोड़ के किनारे बांध दिया था और वो सो गया. लेकिन जब सुबह अमर सिंह उठा तो बेल वहां नहीं थे. पीड़ित का कहना है, कि उसके सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. पीड़ित ने नगर थाने में इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस उसके बैल ढूढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details