भरतपुर. शहर के जवाहर नगर कॉलोनी में मोबाइल कंपनी का टॉवर लगाने को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. इसके साथ ही टॉवर को हटाने की मांग भी की. लोगों ने बताया कि टावर के रेडिएशन से लोगों के शरीर में कई तरह की बीमारी पैदा होती है.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कॉलोनी में जिस जगह पर यह मोबाइल टावर लगाया जा रहा है. वहां से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर ही वर्ल्ड हेरिटेज केवलादेव नेशनल पार्क स्थित है. जिसके रेडिएशन से इंसानों के अलावा वहां आने वाले विदेशी पक्षियों के जीवन के लिए भी खतरा सबित होगा.