राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में मोबाइल टावर के विरोध में उतरे लोग, निगम के खिलाफ की नारेबाजी - भरतपुर में मोबाइल टावर के विरोध

भरतपुर की जवाहर नगर कॉलोनी में मोबाइल टावर लगाने को लेकर शनिवार को स्थानीय निवासियों ने जोरदार विरोध किया. लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि जल्द ही अगर टावर को नहीं हटाया गया तो सभी लोग आमरण अनशन शुरू करेंगे.

मोबाइल टावर के खिलाफ प्रदर्शन, Protest against mobile tower

By

Published : Oct 6, 2019, 8:15 PM IST

भरतपुर. शहर के जवाहर नगर कॉलोनी में मोबाइल कंपनी का टॉवर लगाने को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. इसके साथ ही टॉवर को हटाने की मांग भी की. लोगों ने बताया कि टावर के रेडिएशन से लोगों के शरीर में कई तरह की बीमारी पैदा होती है.

लोगों ने मोबाइल टावर के विरोध में किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कॉलोनी में जिस जगह पर यह मोबाइल टावर लगाया जा रहा है. वहां से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर ही वर्ल्ड हेरिटेज केवलादेव नेशनल पार्क स्थित है. जिसके रेडिएशन से इंसानों के अलावा वहां आने वाले विदेशी पक्षियों के जीवन के लिए भी खतरा सबित होगा.

पढ़े: बंदियों के जीवन में बदलाव की कवायद : अलवर जेल में महिलाएं बना रही फूलों की बांदरवाल तो लाइब्रेरी और योगा से जुड़ रहे हैं बंदी

जानकारी के मुताबिक मामला पॉश कॉलोनी जवाहर नगर का है. जहां मोबाइल टावर लगाने के खिलाफ टॉवर के नीचे ही कॉलोनी के लोगों ने नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और इसे हटाने की मांग भी की. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर टावर को जल्द ही नहीं हटाया गया तो सभी लोग आमरण अनशन शुरू करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details