राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः नगर पालिका के विद्युत टेंडर को लेकर धरना-प्रदर्शन, अधिकारियों पर धांधली का लगाया आरोप - नदबई नगर पालिका के टेंडर

भरतपुर की नदबई नगर पालिका में विद्युत कार्यों के लिए टेंडर डाले गए थे. जिसमें लोगों ने अधिशाषी अधिकारी पर टेंडर में धांधलेबाजी करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को तहसीलदार कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया.

bharatpur news, rajasthan news
नदबई नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी पर लगे धांधलेबाजी करने के आरोप

By

Published : Oct 7, 2020, 7:09 PM IST

भरतपुर. जिले की नदबई नगर पालिका में विद्युत कार्यों के लिए टेंडर डाले गए थे, लेकिन इनमें से सिर्फ दो आवेदकों को ही सारे टेंडर दे दिए गए. जिसको लेकर बुधवार को नदबई की जनता ने तहसीलदार कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया, साथ ही इस मामले की जांच कराने के लिए एसडीएम को ज्ञापन भी दिया है.

नदबई नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी पर लगे धांधलेबाजी करने के आरोप

ज्ञापन में लोगों ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी पर टेंडर में धांधलेबाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बाकी के जितने आवेदन थे, उन्हें अधिशाषी अधिकारी ने जानबूझकर स्वीकार नहीं किया. ऐसा करने अधिशाषी अधिकारी ने करीब 50 लाख का भ्रष्टाचार किया है.

इस दौरान भाजपा नेता दुष्यंत ने कहा कि नदबई नगर पालिका में अभी तक जितनी भी निविदाएं डाली गईं हैं, उनमें हमेशा पारदर्शिता रही है. लेकिन इस बार विद्युत कार्यों को लेकर डाली गई निविदा में सिर्फ 2 आवेदकों को ही सभी टेंडर दे दिए गए. बाकी के आवेदनकर्ता अपने डीडी लेकर इधर उधर घूमते रहे लेकिन, उन्हें कुर्सी और अधिकारी नहीं मिले.

ये भी पढ़ेंःभरतपुर: बीजेपी पार्षदों का आरोप, मेयर और आयुक्त की खींचतान से अवरुद्ध हो रहे हैं विकास कार्य

प्रशाशन का कहना है अब अच्छे स्तर पर काम किया जाएगा. लेकिन जनता का आरोप है कि ये पैसा जनता टेक्स के रूप में सरकार को देती है. इसलिए जनता को मालूम होना चाहिए कि कितना पैसा कहां खर्च होगा. वहीं, एसडीएम का कहना है कि नगर पालिका के विद्युत टेंडर को लेकर बुधवार को ज्ञापन दिया गया है. लोगों ने टेंडर में धांधली के आरोप लगाए हैं. जिसकी जांच कराई जाएगी. अगर किसी भी प्रकार की धांधली सामने आती है तो, सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details