भरतपुर.सेवर थाना इलाके के कुम्हा गांव निवासी गौरव की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. युवक की मौत को लेकर सोमवार को एक विशेष समुदाय के लोगों ने शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकालकर मृतक युवक को इंसाफ दिलाने की मांग की. साथ ही परिजनों ने कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा है.
बता दें कि दो दिन पहले कुम्हा गांव के रने वाले गौरव की मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि गौरव और उसका दोस्त बाइक से खेड़ली की तरफ गया था. तभी रास्ते में उसकी बाइक अचानक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमे वो घायल हो गया. इस दौरान वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों और गौरव की किसी बात को लेकर कहासुनी भी हो गई. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने गौरव के साथ जमकर मारपीट की और उसे जिला आरबीएम अस्पताल ले गए.
हालात ज्यादा गंभीर होने के कारण गौरव को वहां से जयपुर रैफर कर दिया गया. लेकिन जयपुर पहुंचने से पहले ही गौरव की मौत हो गई. जिसके बाद का मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. लेकिन उसके परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया और मांग रखी कि जबतक दोषी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड नहीं किया जाएगा, तब तक वो गौरव का शव नहीं लेंगे. जिसके बाद सोमवार को शहर के मुख्य मार्गों से लोगों ने हजारों की संख्या में रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया.