कामांं(भरतपुर). मेवात क्षेत्र हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक माना जाता है. जहां दोनों ही समुदायों के लोग बड़े प्रेम के साथ रहते हैं. ऐसा ही नजारा रविवार को देखने को मिला. जब कामां कस्बा के कामेश्वर मंदिर से खाटू श्याम के लिए डाक ध्वजा रवाना हुई जिसका अंगरावली गांव में मुस्लिम समाज के लोगों ने ट्रक यूनियन अध्यक्ष उमरदीन के नेतृत्व में यात्रा का भव्य स्वागत सम्मान किया.
ओम श्री श्याम सखा मंडल कामांं के अध्यक्ष पुखराज सैनी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बा के प्रसिद्ध मंदिर कामेश्वर से गुरु ललित मोहन ओझा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर खाटू श्याम के लिए 13 वीं डाक ध्वजा झंडी दिखाकर रवाना की गई. जो पैदल पैदल खाटू श्याम के लिए ध्वजा को लेकर जाएंगे जिसमें दस दल अलग-अलग बनाए गए हैं जो सोमवार प्रातः ध्वजा को खाटू श्याम मंदिर पर पहुंचाएंगे.