राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: RO प्लांट पर लोगों की भारी भीड़, एक बोतल पानी के लिए घंटों करना पड़ रहा इंतजार - deeg news

भरतपुर के डीग कस्बे में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. यहां आरओ प्लांट पर लोग सुबह से ही एक बोतल पानी के लिए लंबी लाइनों में खड़े रहते हैं. पढ़ें विस्तृत ख़बर..

राजस्थान की खबर, bharatpur news
डीग में लोगों को पानी की हो रही समस्या

By

Published : May 28, 2020, 7:44 PM IST

डीग (भरतपुर). कस्बे में पेयजल की व्यवस्था करना एक जंग जीतने के समान है. ऐसा ही नजारा कस्बे के पाण्डे मोहल्ला में लगे आरओ पर देखने को मिला. यहां लोग अपनी बोतलों को कतार में लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे.

डीग में लोगों को पानी की हो रही समस्या

उपस्थित लोगों ने बताया कि सुबह 5 बजे से इस आरओ पर लोगों की कतार लगना शुरू हो जाती है. जबकि आरओ प्लांट सुबह 7 बजे से शुरू होता है. एक बोतल पानी के लिए सारे काम छोड़ कर लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. तब जाकर पेयजल की व्यवस्था हो पाती है.

आरओ प्लांट का संचालन कर रहे अशोक कुमार मुद्गल ने बताया कि आरओ प्लांट की मोटर 24 घंटे चलती है जिसमें करीब 10 से 11 हजार लीटर पानी तैयार होता है. आरओ प्लांट को सुबह 7 बजे से रात के 8 बजे तक चलाया जाता है. यहां लोगों का पूरे दिन हुजूम रहता है. कई बार तो पानी को लेकर झगड़े की नौबत आ जाती है.

पढ़ें-भरतपुरः देसी शराब ठेके के खिलाफ व्यपारियों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी, ठेका मालिक ने प्रदर्शनकारियों को दी गोली मारने की धमकी

बता दें कि कस्बे में इस आरओ प्लांट पर सबसे ज्यादा भीड़ रहती है. जिसका कारण ये है कि पानी में टीडीएस की मात्रा 126 के करीब है जो कस्बे में लगे अन्य आरओ प्लांट पर नहीं है. इस आरओ प्लांट पर पांडे मोहल्ला, जमुड़ा मोहल्ला, लोधापाडा, गोवर्धन गेट, अऊ गेट के साथ अन्य मोहल्लों से भी लोग पानी लेने आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details