भरतपुर.जिले केडीग कस्बे की पुरानी अनाज मंडी सड़क मार्ग पर नगर पालिका की तरफ से बनाया गया डिवाइडर लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है. डिवाइडर बनने के बाद सड़क मार्ग काफी संकरा हो गया है. जिसकी वजह से मंडी में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आने वाले किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
खाद बीज विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह फौजदार ने बताया कि कस्बे के लक्ष्मण मंदिर से पुरानी अनाज मंडी के बीच बनी सड़क की चौड़ाई बहुत कम है. साथ ही सड़क के दोनों तरफ सब्जी और खाद बीज की दुकानें हैं. जहां उपखंड क्षेत्र के ज्यादातर लोग अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाजार में खाद बीज सहित अन्य सामान की खरीददारी के लिए आते हैं. वहीं ये सड़क दिल्ली जाने के लिए मुख्य मार्ग भी है. ऐसे में नगरपालिका के उस सड़क पर डिवाइडर बनाने से वहां आने-जाने वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.