भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र में बंसी पहाड़पुर के प्रसिद्ध पत्थर की खदानों को शुरू कराने की मांग को लेकर लोगों ने बयाना के उपखंड अधिकारी सुनील आर्य को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सभी खदानों को पर्यावरण स्वीकृति (ईसी) दिलाकर शुरू कराने की मांग की.
वहीं सांसद रंजीता कोली ने भी पर्यावरण और वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पर्यावरण स्वीकृति दिलाने की मांग की है. भाजपा नेता रितु बनावत ने बताया कि बयाना क्षेत्र के बंसी पहाड़पुर की खदानों में विश्व प्रसिद्ध पत्थर की खुदाई होती है, लेकिन पर्यावरण और वन मंत्रालय की ओर से पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिलने की वजह से लंबे समय से इन खदानों में खनन कार्य बंद पड़ा है.
ऐसे में इन खदानों में फिर से खनन कार्य शुरू करने के लिए पर्यावरण स्वीकृति मिलना आवश्यक है. बनावत ने उपखंड अधिकारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द इन खदानों को पर्यावरण स्वीकृति दिलाने की मांग की है.