डीग (भरतपुर).जल महलों की नगरी डीग जो अपनी ऐतिहासिक धरोहर, मिट्टी के बने किले और रंगीन फव्वारों के लिए विश्व विख्यात है. जहां एक ओर पर्यटन की दृष्टि से डीग को हेरिटेज सिटी भी कहा जाता है. वहीं, डीग कस्बे के जल महलों के चारों ओर फैल रही गंदगी से कस्बेवासी काफी परेशान नजर आ रहे हैं. गंदगी का आलम ये है कि किले के पास गंदगी से निकलने वाली दुर्गंध के कारण वहां से कोई राहगीर निकल भी नहीं सकता है. दूसरी ओर नगरपालिका प्रशासन भी सफाई पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
कस्बेवासियों का कहना है कि गटरों का पानी इन तालाबों में आता है. नालियों से गंदा पानी और कीचड़, पॉलिथिन, कूड़ा करकट और सभी तरह की गंदगी लोग पानी में फेंक कर चले जाते हैं. इस वजह से अब पानी से दुर्गंध आने लगी है, लेकिन नगरपालिका को ना तो शहरवासियों के स्वास्थ्य की चिंता है और ना ही ऐतिहासिक धरोहर की.