राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर पहुंचे डोटासरा जाट महापंचायत पर बोले..हर वर्ग की सुनती है कांग्रेस सरकार

मंत्री सुभाष गर्ग को मातृशोक का ढांढस बंधाने भरतपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जाटों की महापंचायत को लेकर कहा कि कांग्रेस सरकार हर वर्ग की समस्या को सुनती है. उल्लेखनीय है कि भरतपुर और धौलपुर के जाट समाज ने जाटों को ओबीसी में शामिल करने की मांग की है.

bharatpur news, rajasthan news, भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे भरतपुर

By

Published : Nov 18, 2020, 7:16 PM IST

भरतपुर.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार को भरतपुर पहुंचे. भरतपुर के पथेना गांव में चल रही भरतपुर और धौलपुर के जाट समाज के लोगों को केंद्र में ओबीसी में शामिल करने की मांग को लेकर महापंचायत पर डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर वर्ग की समस्याओं को सुनती है. डोटासरा मंत्री सुभाष गर्ग को मातृशोक के बाद ढांढस बंधाने यहां पहुंचे थे.

गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे भरतपुर

पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि गुर्जर समाज को कांग्रेस सरकार ने आरक्षण दिया है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब 9वीं अनुसूची में डालने का काम केंद्र सरकार का है, लेकिन 9वीं अनुसूची में 25 में से 25 सांसद जाने के बाद भी गुर्जर समाज की मांग को केंद्र की भाजपा सरकार नहीं सुन रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी वर्ग की कोई भी समस्या हो कांग्रेस सरकार उसे सुलझाने के लिए हमेशा तत्पर रहती है.

डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के उस बयान की भी निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार दो महीने में गिर जाएगी. इस बयान पर पलटवार करते हुए डोटासरा ने कहा कि इस तरह के बयान देना भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की आदत है. उन्होंने कहा कि खुद गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ बीजेपी में साजिश रची जा रही है.

पढ़ें:कटारिया के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री मेघवाल, 'गहलोत सरकार हिलती नजर आ रही है'

उन्होंने कहा कि गुलाब चंद कटारिया को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने की मुहिम चल रही है. इसलिए अपने पद को बचाने के लिए वह इस तरीके के बयानबाजी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाई है. पहले भी बीजेपी ने लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार गिराने का प्रयास किया था. जिसमें बीजेपी के नेता गुलाब चंद कटारिया, राजेंद्र राठौर सब शामिल हुए थे. लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए थे. इसके अलावा राजस्थान सरकार ने कोरोना काल में प्रदेश में बेहतर प्रबंध किया है, जिसकी प्रधानमंत्री मोदी भी तारीफ कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details