भरतपुर. जिले के डीग अस्पताल में डॉक्टरों की कमी होने के कारण मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन भी उपलब्ध नहीं है जिसके कारण गर्भवती महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: जयपुर: पूर्व प्रधानमंत्री आज दाखिल करेंगे नामांकन, 4 फॉर्म भरेंगे जिनमें 40 प्रस्तावक करेंगे हस्ताक्षर
चिकित्सा प्रभारी डॉ नंदलाल मीणा का कहना है कि आए दिन 800 से 1000 के बीच मरीज आते हैं. लेकिन डॉक्टरों की कमी होने के कारण मरीजों को राजकीय चिकित्सालय भरतपुर के लिए रेफर करना पड़ता है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध न होने के कारण सोनोग्राफी कराने के लिए डॉक्टर गर्भवती महिलाओं को भरतपुर के लिए रेफर कर देते हैं. जिसके कारण गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कत होती है.
उन्होंने बताया कि कई बार जिला कलेक्टर डॉ आरूषी अजय मलिक इस बारे में अवगत कराया गया है. उन्होंने जल्द से जल्द डॉक्टर्स की नियुक्ती करने का आश्वासन दिया है.