राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः RBM अस्पताल में कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन, मरीजों की लग रही भीड़ - राजस्थान न्यूज

भरतपुर के राज बहादुर मेमोरियल अस्पताल में मरीजों की भीड़ जमा हो रही है. साथ ही यहां पर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के पुख्ता इंतजाम भी नहीं किए गए हैं. ऐसे में अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे मरीज बेखौफ होकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

bharatpur news, rajasthan news
भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में उड़ रही हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Oct 7, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 6:51 PM IST

भरतपुर.इन दिनों मौसमी बीमारी वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिसकी वजह से अस्पतालों में भीड़ बढ़ने लगी है. वहीं, जिले के संभाग स्तरीय राज बहादुर मेमोरियल अस्पताल में भी लोगों का तांता लग रहा है. साथ ही यहां पर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के पुख्ता इंतजाम भी नहीं किए गए हैं. जिसके कारण अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे लोग बेखौफ होकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में यहां कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है.

इस बारे में चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए प्रदेश में 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान चला रखा है. जिसके तहत लगातार लोगों से मास्क लगाने की अपील की जा रही है. क्योंकि कोरोना एक जानलेवा बीमारी है. ऐसे में जनता से अनुरोध है कि जब भी बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाए रखें. सरकार कोरोना को लेकर कितनी भी व्यवस्थाएं कर ले, लेकिन जब तक जनता जागरूक नहीं होगी तब तक कोरोना संक्रमण की चेन को नहीं तोड़ा जा सकता. ऐसे में जनता को कोरोना के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने जिला आरबीएम अस्पताल को कोरोना से बचाव के पुख्ता इंजताम करने के लिए निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंःभरतपुर नगर निगम का होगा ड्रोन सर्वेक्षण, राज्यमंत्री ने की शुरुआत

वहीं, चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय ने बताया कि फिलहाल मौसमी बीमारी ज्यादा बढ़ रही है. उसकी वजह से मरीजों की भीड़ बढ़ रही है, लेकिन जल्दी ही अस्पताल में गार्ड लगाए जाएंगे. जिससे व्यवस्था और ज्यादा अच्छी हो सकेगी और कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा सकेगा.

Last Updated : Oct 7, 2020, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details