राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: उल्लू गांव में पैंथर का आतंक, एक गाय को बनाया शिकार - पैंथर में एक गाय को बनाया शिकार

भरतपुर के उल्लू गांव में शुक्रवार को पैंथर का मूवमेंट देखने को मिला है. साथ ही पैंथर ने एक गाय के बछड़े को अपना शिकार बनाया है. जिसके बाद गांव के रहवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

bharatpur news, rajasthan news, भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
उल्लू गांव में पैंथर का आतंक

By

Published : Sep 19, 2020, 2:31 PM IST

भरतपुर: जिले में पैंथर का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. जिले के वैर भुसावर में बीते 6 दिनों से पैंथर का आतंक बना हुआ है. पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से कई जगह पिंजरे भी लगाए गए हैं. जिसके बावजूद पैंथर पकड़ में नहीं आ रहा है. जिसके बाद पूरे इलाके में पैंथर को लेकर लोगों में काफी भय बना हुआ है.

उल्लू गांव में पैंथर का आतंक

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पैंथर का मूवमेंट वैर भुसावर के उल्लू गांव में देखने को मिला है, जिसके बाद गांव में पैंथर ने एक गाय का भी शिकार किया है. वहीं गाय का शिकार करने के बाद पैंथर गांव के एक खंडहर मकान में छुपा हुआ है. इसके बाद वन विभाग की टीम ने पैंथर की काफी तलाश की लेकिन पैंथर तो नहीं मिला लेकिन उसके पदमार्क जरूर मिले हैं.

वन विभाग का कहना है कि 14 तारीख को विभाग को सूचना मिली थी कि भुसावर इलाके में किसी जंगली जानवर को देखा गया है. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और जांच की गई तो बघेरे के पैरों के निशान मिले. जिसके बाद आसपास छानबीन के दौरान एक मृत अवस्था में गाय का बच्चा भी मिला जिसका बघेरे ने शिकार किया हुआ था.

पढ़ें:भीलवाड़ा: कोरोना के प्रति जागरूकता को लेकर 'मेरा परिवार- मैं जिम्मेदार' अभियान की शुरुआत

साथ ही पूरे इलाके में ट्रेकिंग की गई तो जगह-जगह पर बघेरे का मूवमेंट पाया गया है. इसके बाद जगह जगह पर बघेरे को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं लेकिन वह पकड़ में अभी तक नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details