भरतपुर: जिले में पैंथर का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. जिले के वैर भुसावर में बीते 6 दिनों से पैंथर का आतंक बना हुआ है. पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से कई जगह पिंजरे भी लगाए गए हैं. जिसके बावजूद पैंथर पकड़ में नहीं आ रहा है. जिसके बाद पूरे इलाके में पैंथर को लेकर लोगों में काफी भय बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पैंथर का मूवमेंट वैर भुसावर के उल्लू गांव में देखने को मिला है, जिसके बाद गांव में पैंथर ने एक गाय का भी शिकार किया है. वहीं गाय का शिकार करने के बाद पैंथर गांव के एक खंडहर मकान में छुपा हुआ है. इसके बाद वन विभाग की टीम ने पैंथर की काफी तलाश की लेकिन पैंथर तो नहीं मिला लेकिन उसके पदमार्क जरूर मिले हैं.