राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर के गांव में घुसा पैंथर...वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा - रणथम्भोर सैंक्चुअरी

भरतपुर के एक गांव में पैंथर घुस आया. जिसके बाद गांव में हलचल मच गई. वहीं, गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम पैंथर को पकड़ कर रणथम्भौर सैंक्चुअरी ले गई.

भरतपुर की खबर, Panther, रणथम्भोर सैंक्चुअरी

By

Published : Oct 7, 2019, 9:00 PM IST

भरतपुर. जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर कला में एक पैंथर घुस आया था. जिसकी भनक लगने पर ग्रामीणों में भय पैदा हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रणथम्भौर से टीम को बुलाकर पैंथर को बेहोश कर पकड़ा और अपने साथ ले गए.

पैंथर को किया ट्रेंकुलाइज

पढ़ें- गुर्जर नेताओं को 10 नवंबर तक करना होगा इंतजार...लंबित मामलों को वापस लेने पर होगा फैसला

बता दें कि पैंथर को देखने के लिए काफी लोग जमा हो गए. वहीं, कुछ लोग तो घरों की छतों पर चढ़ गए, जिससे वह पैंथर को देख सकें. लेकिन, यहां पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी दूरी पर रखा और मौके पर नहीं आने दिया. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार पैंथर करीब 6 फीट लम्बा था और उसे बेहोश कर पकड़ा गया. साथ ही उन्होंने कहा कि अब उसे वापस रणथम्भौर ले जाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details