राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: गजक बेचने वाले की हत्या को लेकर मोर्चरी के बाहर पंचायत, पुलिस को दी यह चेतावनी... - भरतपुर में गजक बेचने वाले की हत्या

भरतपुर में गजक बेचने वाले एक युवक की 3 बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में इकट्ठे होकर मोर्चरी पर पंचायत का आयोजन किया है. पुलिस को चेतावनी भी दी है, कि 15 दिनों में आरोपी गिरफ्तार नहीं होता है तो पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का घेराव किया जाएगा.

killing Gajak seller in Bharatpur, भरतपुर में मोर्चरी के बाहर पंचायत
युवक की हत्या को लेकर मोर्चरी के बाहर पंचायत

By

Published : Jan 12, 2020, 2:19 PM IST

भरतपुर.गजक बेचने वाले एक युवक की 3 बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. स्थानीय लोगों में इस हत्या को लेकर पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में इकट्ठे होकर मोर्चरी पर पंचायत का आयोजन किया. पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का घेराव करने का फैसला भी लिया.

युवक की हत्या को लेकर मोर्चरी के बाहर पंचायत

पंचायत में पहुंचे पुलिस अधिकारीयों ने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद पंचायत ने पुलिस को 15 दिन का समय दिया है. पुलिस हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी. पंचायत ने फैसला सुनाया है, कि यदि पुलिस सभी आरोपियों को 15 दिन में गिरफ्तार नहीं करती है तो ग्रामीण भारी संख्या में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का 16वें दिन घेराव करेंगे.

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है, कि पुलिस नाम की कोई चीज यहां नहीं है. जिसके चलते बदमाश आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस थाने में बैठकर अपराधियों का साथ दे रही है.

दरअसल सीकरी कस्बे का निवासी 30 वर्षीय मोनू ग्रामीण क्षेत्र में गजक बेचकर शाम को अपने घर वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे मोनू की मौत हो गई. जिसके बाद से स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.

यह भी पढ़ें- भरतपुरः पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

एएसपी बुगलाल मीणा ने बताया, कि एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है, जिसके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है, कि महज 15 दिन के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही पुलिस व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details