राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर के डीग में एसडीएम के नेतृत्व में सरपंच पद के लिए निकाली गई लॉटरी - कर्मचारी मौजूद

भरतपुर के डीग में पंचायत चुनाव 2020 सरपंच पद के लिए उपखंड अधिकारी सुमन देवी और तहसीलदार सोहन सिंह नरूका की मौजूदगी में आरक्षण लॉटरी निकाली गई. 37 पंचायतों के सरपंच पद और 387 वार्ड पंचों की लॉटरी निकाली गई.

Panchayat Election 2020, पंचायत चुनाव 2020
सरपंच पद के लिए निकाली गई लॉटरी

By

Published : Dec 21, 2019, 11:08 AM IST

डीग (भरतपुर).उपखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव 2020 सरपंच पद के लिए आरक्षण लॉटरी निकाली गई. आरक्षण लॉटरी उपखंड अधिकारी सुमन देवी और तहसीलदार सोहन सिंह नरूका की मौजूदगी में निकाली गई. जिसमें उपखंड क्षेत्र की 37 पंचायतों के सरपंच पद और 387 वार्ड पंचों की लॉटरी निकाली गई.

सरपंच पद के लिए निकाली गई लॉटरी

इस दौरान डीग उपखंड की कुल 37 पंचायतों में सामान्य वर्ग की 22 ओबीसी की 8 और एससी की कुल 7 सीटों की लॉटरी स्कूली बच्चे द्वारा डब्बे में से पर्ची निकाली गई. डीग उपखंड की 37 पंचायतों के सभी वर्गों की कुल 18 महिलाओं और 19 पुरुषों की आरक्षण लॉटरी निकली.

पढ़ेंः CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों के तोड़े शीशे

इस तरह आरक्षण लॉटरी निर्धारण से सरपंच और वार्ड पंचों के पदों पर उम्मीदवार चुनाव लड़ सकेंगे. वहीं सामान्य वर्ग में 11 ओबीसी में 4 और एसी में कुल 7 में से 3 पदों पर आरक्षण लॉटरी महिलाओं के लिए निकाली गई. उपखंड कार्यालय पर लॉटरी निकलने के समय से आधा घंटे पूर्व लोगों और गांवों से ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. इसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम थे. इस मौके पर विकास अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details