राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में अवैध शराब बिक्री को लेकर लोगों में आक्रोश, SDM को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग

भरतपुर के कामां में लॉकडाउन के बीच धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

Bharatpur news, illegal liquor sale, lockdown
अवैध शराब बिक्री को लेकर लोगों में आक्रोश

By

Published : May 2, 2020, 11:38 AM IST

कामां (भरतपुर).क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने समाजसेवी विजय मिश्रा के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग रखी.

समाजसेवी विजय मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं सरकार द्वारा शराब के ठेके को भी पूर्ण तरीके से बंद किया गया है, लेकिन कामां क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध रूप से हथकढ़ शराब कामां कस्बे के गली-मोहल्ले में बेची जा रही है, जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ हैं.

कामां में अवैध शराब बिक्री को लेकर लोगों में आक्रोश

बाताया जा रहा है कि भरतपुर जिले के हेलेना में हथकड़ी शराब के चलते दो लोगों की मौत हो गई है, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन और आबकारी विभाग को सख्त कदम उठाने चाहिए, जिससे कामां क्षेत्र में कोई अवैध और हथकढ़ शराब की वजह से कोई अनहोनी ना हो पाए.

यह भी पढ़ें-जयपुर से पटना के लिए रात 10 बजे चलेगी स्पेशल ट्रेन, 1200 मजदूरों की घर वापसी

इसको लेकर शिष्टमंडल ने एसडीएम मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपकर कामां कस्बा में बिक रही अवैध रूप से हथकढ़ शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है. साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि अगर शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की गई तो जनता अपने हिसाब से काम करेगी. जिसका जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन होगा. इस दौरान धर्मेंद्र लोहिया पार्षद, जितेंद्र गुर्जर पार्षद, शिवराम सैनी पार्षद सुरेश लोहिया पूर्व पार्षद मौजूद रहें.

अवैध शराब विक्रेता कर रहे होम डिलीवरी

कामां कस्बा में अवैध शराब विक्रेताओं द्वारा फोन पर ही सूचना दिए जाने के बाद बताए गए स्थान पर ही अवैध शराब की थैली, गिलास पाउच, नमकीन, पानी इत्यादि सामान एक थैली में पैक करके बताए गए स्थान पर पहुंचा देते हैं और निर्धारित दर से अधिक कई गुना देसी हथकढ़ शराब का वसूल करते हैं, जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी जमकर खिलवाड़ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details