कामां (भरतपुर).जिले के कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद मतदान केंद्रों पर ही मतगणना की गई. जहां सरपंच पद के लिए 100 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिनमें मतदाताओं ने अपने गांव की सरकार चुनते हुए 17 प्रत्याशियों को अपने-अपने मत देते हुए मतगणना पूर्ण होने के बाद विजय घोषित किया गया. जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारियों ने सभी निर्वाचित सरपंचों को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र देकर शपथ दिलाई गई.
उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों पर सोमवार प्रातः 7:30 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ की गई. जहां कोरोना संक्रमण को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पूर्ण तरीके से पालना की गई. जिसके बाद शाम को 5:30 बजे 17 ग्राम पंचायतों में शांति पूर्ण रुप से मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मतगणना की प्रक्रिया की गई. जिसमें शांति पूर्ण रुप से सभी 17 ग्राम पंचायतों में मतगणना पूर्ण की गई.
पढ़ें-सिमको जमीन मामले में बीजेपी का आरोप, कहा- मंत्री ही नहीं मुख्यमंत्री भी शामिल, भरतपुर की जनता के साथ हो रही साजिश
जहां सरपंच प्रत्याशियों में से 17 निर्वाचित हुए प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी की ओर से निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र देने के बाद शपथ दिलाई गई. वहीं, उप सरपंच के चुनाव मंगलवार को प्रातः मतदान केंद्रों पर किए जाएंगे जहां नामांकन की प्रक्रिया के बाद दोपहर बार्ड वार्ड पंच की ओर से उप सरपंच के लिए मतदान कराया जाएगा.
ये सरपंच किए गए विजय घोषित
उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जिनमें ग्राम पंचायत झील पट्टी से राहिला खान 484 मतों से विजई घोषित हुई. ग्राम पंचायत कनवाड़ा में 85 मतों से लक्ष्मी देवी विजई घोषित, ग्राम पंचायत पाई से नीरज 50 मतों से विजई घोषित,ग्राम पंचायत सोनोखर से फूलवती देवी विजई घोषित, ग्राम पंचायत बिलंग से कंबो बेगम 1048 मतों से विजई घोषित, बोलखेड़ा से रामवती देवी 91 मतों से विजई घोषित, नोनेरा से संता देवी 869 मतों से विजई घोषित, ग्राम पंचायत बामणी से अकीला विजई घोषित, ग्राम पंचायत सतवास से ब्रजलाल विजई घोषित, ग्राम पंचायत अकाता से अमर सिंह 388मतों से विजई घोषित, ग्राम पंचायत खेड़ली गुमानी से चाहना 22 मतों से विजई घोषित, ग्राम पंचायत नौगामा से रसीदान 16 मतों से विजई घोषित की गई है.
पढ़ें-कच्ची बस्ती के बच्चे ऑनलाइन शिक्षा से महरूम, ना स्मार्ट फोन है ना टीवी...कोरोना काल में पढ़ाई ठप
वहीं, ग्राम पंचायत उदाका से सुवराती विजई घोषित, ग्राम पंचायत जुरहरी से पूजा 238 मतों से विजई घोषित, ग्राम पंचायत लेवड़ा से एमना 818 मतों से विजई घोषित, ग्राम पंचायत ऐचबाड़ा से लक्ष्मी देवी 132 मतों से विजई घोषित, ग्राम पंचायत भंडारा से सब्बा 231 मतों से विजई घोषित किए गए हैं. जिसके बाद मतदान केंद्र पर रिटर्निंग अधिकारी की ओर से नवनियुक्त सरपंचों को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया गया है.
भारी तादात में रहा पुलिस बल तैनात
कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न कराने और मतगणना पूर्ण कराने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया. वहीं जिला कलेक्टर भरतपुर नथमल डिडेल और एसपी अमनदीप कपूर ने अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद मतगणना पूर्ण होने तक के लिए कामां के डाक बंगला में ही कैंप कर पल-पल की अपडेट ली. जिसके बाद शांति पूर्ण रुप से मतगणना प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भरतपुर के लिए रवाना हुए.