राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: आमजन के लिए खतरा बना खुला नाला, खोदकर भूली गई नगर पालिका

भरतपुर के बयान कस्बे में लाल दरवाजा क्षेत्र में नगर पालिका ने एक माह पूर्व नाले को सफाई के दौरान खुला छोड़ दिया था, जो अब लोगों के परेशानी का कारण बन रहा है.

Trouble with open drain, Drain cleaning
खुले नाले से हो रही परेशानी

By

Published : Sep 3, 2020, 8:12 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा में नगर पालिका की लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है. कस्बे के लाल दरवाजा क्षेत्र में नगर पालिका की ओर से करीब एक माह पूर्व नाला अवरुद्ध होने पर सफाई के लिए खोला गया. लोगों ने नगर पालिका अधिकारियों से नाले की सफाई कर उसका पुनर्निर्माण कराने की मांग की.

लेकिन नगर पालिका ने नाले को खुला छोड़ दिया. ऐसे में अब रास्ते से गुजरने वाले आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही नाले की वजह से हादसे की आशंका भी बनी रहती है. नाला अवरुद्ध होने की वजह से नगरपालिका ने जेसीबी से करीब 1 माह पूर्व नाले को तोड़ दिया. इसके बाद दूसरी ओर से नाले का निर्माण कराने की शुरुआत कर दी गई. लेकिन अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर लोगों द्वारा ज्ञापन दिया गया, जिसके बाद से नाले का निर्माण कार्य बंद पड़ा है.

पढ़ें-JEE-NEET परीक्षार्थियों को Admit Card से मिलेगा प्रवेश, अनरिजर्व्ड टिकट भी देगा रेलवे

क्षेत्रवासी त्रिलोक मल्होत्रा ने बताया कि करीब 1 महीने से नाला ऐसे ही खुला पड़ा है. जिसकी वजह से आम रास्ते से निकलना मुश्किल हो गया है. साथ ही बदबू और मच्छरों से भी लोगों को परेशानी हो रही है. इस संबंध में क्षेत्रवासियों ने पालिका के अधिकारी और पार्षदों को कई बार बताया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया.

क्षेत्रवासियों ने बताया कि रास्ते में नाला खुदा होने की वजह से मरीजों को लंबा रास्ता तय करके अन्य रास्तों से अस्पताल जाना पड़ता है. इतना ही नहीं रात के समय इस खुले नाले की वजह से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. साथ ही क्षेत्र में गंदगी भी पसरी रहती है. क्षेत्रवासियों ने नगरपालिका अधिकारियों से नाले को जल्द ठीक कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details