कामां (भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र के कैथवाड़ा में चल रहे मनरेगा कार्य में उस समय भारी अनियमितता देखने को मिली जब निरीक्षण करने गए रोजगार सहायक और ग्राम पंचायत की ओर से गठित की गई कमेटी को वहां पर 100 श्रमिकों में से 38 श्रमिक ही उपस्थित मिले. इस पर कमेटी के सदस्यों और रोजगार सहायक ने वहां पर मौजूद मेट से श्रमिकों की मस्टररोल मांगी तो मेट ने उनको मस्टररोल दिखाने से मना कर दिया और उनके साथ गाली-गलौच की. जिस पर कमेटी के सदस्यों और रोजगार सहायक की ओर से बीडीओ को स्वहस्ताक्षरित एक शिकायत पत्र देकर मेट के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.
यह है मामला...
पहाड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कैथवाड़ा में दरगाह वाली पोखर पर जारी हुई ग्राम पंचायत की मस्टररोल में श्रमिकों की संख्या 100 है, लेकिन वहां पर प्रतिदिन कुछ ही श्रमिकों के काम करने की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर रोजगार सहायक राधेश्याम मीणा और ग्राम पंचायत की ओर से कमेटी गठित की गई. इस कमेटी में उपसरपंच मनोहर लाल, वार्ड मेंबर मीहरू खां, इरफान, साकिर, पंचायत सहायक ओम प्रकाश शर्मा, रामअवतार शर्मा शामिल है. जिन्होंने मौके पर निरीक्षण किया तो पता चला कि 100 में से 38 श्रमिक ही उपस्थित है.