राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसान परेड में क्षेत्र के एक हजार ट्रैक्टर होंगे शामिल: प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य जलीस खान

कामां में किसानों की ट्रैक्टर परेड को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य के मुख्य आतिथ्य में क्षेत्र के किसानों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई. जिसमें 26 जनवरी को निकलने वाली परेड में क्षेत्र से एक हजार ट्रैक्टर शामिल किए जाएंगे.

bharatpur news, rajasthan news, भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
किसान परेड में क्षेत्र के एक हजार ट्रैक्टर होंगे शामिल

By

Published : Jan 25, 2021, 11:47 AM IST

Updated : Jan 25, 2021, 11:54 AM IST

कामां (भरतपुर)जिले के कामां क्षेत्र में 26 जनवरी को निकलने वाली किसानों की ट्रैक्टर परेड को लेकर कांग्रेस कार्यालय पर बैठक संपन्न हुई. यह बैठक विधायक जाहिदा खान के आव्हान पर किया गया. जिसमें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जलीस खान के मुख्य आतिथ्य में क्षेत्र के किसानों और कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

किसान परेड में क्षेत्र के एक हजार ट्रैक्टर होंगे शामिल

बैठक को संबोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पूर्व प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाई गई तीन काले कानून को वापस कराने के लिए किसानों ने लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

जिसके चलते कामां विधायक जाहिदा खान भी किसानों के समर्थन में आ गई हैं. जिसके चलते 26 जनवरी को कामां ब्रज मेवात क्षेत्र में एक विशाल किसान ट्रैक्टर परेड कामां से लेकर बीमा बॉर्डर तक निकाली जाएगी. जिसमें कामां क्षेत्र के एक हजार किसान ट्रैक्टरों को लेकर शामिल होंगे.

पढ़ें:दौसा: मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र में कोहरे के साथ बढ़ी सर्दॉ

जिसकी तैयारियों को लेकर क्षेत्र के किसान और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीचंद गौड़, अशोक पंडित, धीरज पंडित, नरोत्तम सैनी, विजेंद्र ठेकेदार, मिसलू सरपंच, खुर्शीद जुरहरा, अशोक सरपंच सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

ट्रैक्टर पर लगेंगे नेशनल फ्लैग...

26 जनवरी को निकलने वाली ट्रैक्टर परेड में सभी ट्रैक्टरों पर नेशनल फ्लैग लगाने की तैयारी की गई है. साथ ही एक ट्रैक्टर को अलग तरीके से सजाया जा रहा है. जिसमें कामां विधायक जाहिदा खान सबसे आगे आगे चलेंगी.

Last Updated : Jan 25, 2021, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details