कामां (भरतपुर).मेवात क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार लूट और फायरिंग की वारदात हो रही हैं. शुक्रवार देर रात को पहाड़ी थाना क्षेत्र के पहाड़ी कस्बे के बस स्टैंड चौराहे के पास अज्ञात बाइक पर सवार बदमाशों ने दो बाइक सवारों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हमले में एक युवक की मौत हो गई वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार पहाड़ी कस्बा के थाने के पास चेतराम सैनी ई-मित्र की दुकान चलाता है. शुक्रवार को भी चेतराम दुकान बंद कर के अपने जीजा प्रभु डीग निवासी के साथ गांव बरखेड़ा जा रहा था. तभी पहाड़ी बस स्टैंड चौराहे के पास बदमाशों ने दोनों जीजा-साले पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
पढ़ेंः भरतपुरः आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच फायरिंग, 6 से अधिक लोग घायल, गांव में पुलिस बल तैनात
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से निकल गए. जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पहाड़ी थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पहाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों व्यक्तियों को पहाड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने कस्बा निवासी प्रभु को मृत घोषित कर दिया.