राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में महिला के वेश में रह रहा था कुलदीप जघीना हत्याकांड का आरोपी, पुलिस ने दबोचा

कुलदीप जघीना हत्याकांड के एक और आरोपी को पुलिस ने धौलपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को भरतपुर लाया गया है.

One more accused arrested in Kuldeep Jaghina case
धौलपुर में महिला के वेश में रह रहा था कुलदीप जघीना हत्याकांड का आरोपी, पुलिस ने दबोचा

By

Published : Jul 24, 2023, 10:04 PM IST

भरतपुर. जिले के आमोली टोल प्लाजा पर गत 12 जुलाई को हुए कुलदीप जघीना हत्याकांड के एक और आरोपी को पुलिस ने धौलपुर से पकड़ लिया है. 25 हजार का इनामी बदमाश धौलपुर में महिला के वेश में रह रहा था. पुलिस आरोपी को पकड़कर भरतपुर ले आई है. अब तक पुलिस कुलदीप हत्याकांड के 12 आरोपियों को पकड़ चुकी है.

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थीं. इसी दौरान से सूचना मिली कि कुलदीप हत्याकांड में शामिल एक आरोपी धौलपुर जिले की हिनौता चौकी इलाके में है. पुलिस की प्रेस रिलीज के अनुसार सूचना के आधार पर साइबर एवं तकनीकी सूचना के आधार पर पुलिस टीम को संदिग्ध स्थान पर आरोपी की तलाश के लिए रवाना किया गया.

पढ़ें:Kuldeep Jaghina Murder case: हमलावरों ने यूपी, एमपी, नोएडा व गुड़गांव में काटी फरारी, पूछताछ में किए कई खुलासे

पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर तलाश किया, तो ऊंचा नगला निवासी आरोपी राहुल उर्फ भोला (20) पुत्र जगदीश आगरा-धौलपुर हाइवे पर स्थित हिनौता चौकी के पास महिला के वेश में खुद को छुपाते हुए खड़ा था. आरोपी वहां किसी बस या अन्य साधन में बैठकर अन्यत्र स्थान पर भागने की फिराक में था. डीएसटी टीम भरतपुर प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में डीएसटी टीम ने कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस टीम द्वारा आरोपी को धौलपुर से लाकर अग्रिम अनुसंधान एवं कार्रवाई के लिए थाना हलैना में सुपुर्द किया है.

पढ़ें:कुलदीप हत्याकांड में इस्तेमाल रिवॉल्वर बरामद करने करौली पहुंची भरतपुर पुलिस, पांचना बांध में की तलाश

आरोपी से पूछताछ एवं अनुसंधान किया जा रहा है. अनुसंधान में वारदात में शामिल अन्य किसी आरोपी, हथियार एवं उपयोग में लिए गए संसाधनों के बारे में जानकारी मिल सकती है. गौरतलब है कि 12 जुलाई को आमोली टोल पर जयपुर से पेशी पर बस से भरतपुर लाए जाने के दौरान गैंगस्टर कुलदीप जघीना की आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात में बंदी विजयपाल व दो यात्री भी घायल हो गए थे. अब तक मामले में 12 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details