भरतपुर.जिले में शनिवार को आयोजित VDO परीक्षा में पुलिस ने 1 डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है. परीक्षा के (Dummy Candidate Caught in Bharatpur VDO exam) दौरान असली परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के बाहर बैठा हुआ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि डमी कैंडिडेट ने परीक्षा में बैठने के लिए असली कैंडिडेट से पैसे लिए थे.
मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि शनिवार को महाराजा बदन सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आकाश नामक परीक्षार्थी के स्थान पर एक युवक वीडीओ परीक्षा (सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे) दे रहा था. प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थी का फोटो और हस्ताक्षर मेल नहीं खाने पर वीक्षक को शक हुआ. उसने स्कूल प्राचार्य को सूचित किया. प्राचार्य के पूछताछ करने पर फर्जी अभ्यर्थी अलग-अलग नाम बताने लगा.