भरतपुर. शहर की सुभाष नगर कॉलोनी में 7 नवंबर को फायरिंग करके सुरेंद्र सिंह और उसके नाबालिग बेटे सचिन की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
वहीं फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों ने मंगलवार को अलग-अलग जगह पर दबिश दी. लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ पाए. जानकारी के मुताबिक 7 नवंबर को सुबह 9 बजे दिलावर शर्मा ने पुलिस को सूचना देकर बताया था कि उस पर हमलावरों ने फायरिंग की है. जिससे उसके पैर में गोली लगी है. इस पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. उस दिन सोशल मीडिया पर दोहरे हत्याकांड से संबंधित एक वायरल वीडियो में दिलावर शर्मा मृतक सुरेंद्र सिंह के घर से स्वस्थ रूप से निकलता दिखाई दिया था. संदेह होने के कारण घायल दिलावर शर्मा को जिला अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती किया गया था.
पढ़ें.जयपुर में बोरे में बंद मिला युवक का पांच दिन पुराना शव, हत्या कर सुनसान जगह फेंक गए हत्यारे
मंगलवार को चिकित्सकों ने दिलावर को डिस्चार्ज कर दिया. जिसे पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया. पुलिस आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. इधर वायरल वीडियो में लाखन शर्मा और अन्य पीड़ित के घर से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. सभी लोगों की पुलिस तलाश कर रही है. आरोपियों की तलाश में एसएचओ उद्योग नगर महेंद्र सिंह राठी, थाना कोतवाली प्रभारी रामकिशन यादव, थाना मथुरा गेट प्रभारी रामनाथ सिंह गुर्जर, एसओजी सहित साइबर सैल जुटी हुई है. पुलिस ने जिलेभर में करीब 9 स्थानों पर दबिश दी. लेकिन अभी तक कोई आरोपी पकड़ में नहीं आया है. दोहरे हत्याकांड के बाद पीडित पक्ष सुरेंद्र सिंह और हमलावर पक्ष लाखन शर्मा दोनों के मकान सूने हैं. सुरक्षा के लिहाज से दोनों मकानों पर पुलिस गार्ड तैनात किए गए हैं.