भरतपुर.जिले के रहने वाले 62 वर्षीय बुर्जुग रामलाल के साथ 24 जून को शराब को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ था .जिसके बाद पड़ोसियों ने रामलाल को उसके घर के बाहर पकड़ कर लाठी ,सरियों से जमकर पिटाई कर दी.जिसमें रामलाल बुरी तरह घायल हो गया .
भरतपुर : 24 जून को शराब को लेकर पड़ोसियों ने बुर्जुग पर लाठी, सरियों से किया था हमला आज हुई मौत - #Bharatpur
भरतपुर जिले में शराब को लेकर दो व्यक्तियों के बीच आपसी झड़प के विवाद में एक व्यक्ति की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला आरबीएम अस्पताल भिजवा दिया.
24 जून को शराब को लेकर बुर्जुग व्यक्ति का पड़ोसी से हुआ था विवाद,आज हुई मौत.
जिसके बाद रामलाल के परिजनों और पड़ोसियों ने आपसी राजीनामा कर मामला रफा-दफा कर दिया और रामलाल का इलाज़ चलता रहा. लेकिन आज रामलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस को न सिर्फ इसकी सूचना दी बल्कि आरोपियों पर हत्या का मामला भी दर्ज करवाया .पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रामलाल के परिजनों की शिकायत ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.