डूंगरपुर.जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के खोखरा-मोवाई मार्ग पर मृगु तालाब के पास संदिग्ध अवस्था में बुजुर्ग का शव मिलने के मामले का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मृतक के आरोपी की पत्नी से अवैध सम्बन्ध में थे जिसके चलते आरोपी ने पहले रस्सी से गला घोंटा था और सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि 30 सितम्बर की रात को खोखरा-मोवाई मार्ग पर मृगु तालाब के पास एक शव मिला था. पुलिस ने उसकी पहचान खोखरा निवासी देवराम पुत्र रामजी कलासुआ के रूप में की थी. देवराम के गले में रस्सी बंधी हुई थी. वहीं उसके सिर पर चोट के निशान थे. जिसके चलते पुलिस ने कल हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी. जांच में सामने आया था कि देवराम को अंतिम बार कानजी का फला लोहारिया निवासी भानजी पुत्र कानजी बामनिया के साथ देखा गया था. जिस पर पुलिस ने उसकी तलाश की और उसे जंगलों से हिरासत में लिया.