राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Suicide case in Bharatpur : एक साल पहले पत्नी की हुई मौत, अब घरवाली की याद में बुजुर्ग ने की आत्महत्या - Suicide case in Bharatpur

भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र के गांव वहरावली में एक 70 साल के बुजुर्ग ने आत्महत्या कर (old man suicide case in Bharatpur) ली. बुजुर्ग का शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटका मिला. बुजुर्ग ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखा है जिसमें पत्नी की याद में आत्महत्या करने की बात​ लिखी है.

Old man committed suicide in Bharatpur
एक साल पहले पत्नी की मौत हुई, अब घरवाली की याद में बुजुर्ग ने की आत्महत्या

By

Published : Jul 6, 2022, 3:40 PM IST

भरतपुर. जिले के रूपवास थाना क्षेत्र के गांव वहरावली में एक 70 वर्ष के बुजुर्ग को अपनी घरवाली की याद इतनी सताई कि उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने स्पष्ट लिखा है कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है. सुसाइड नोट में बुजुर्ग ने आत्महत्या करने की वजह घरवाली की याद आना (Old man committed suicide in Bharatpur) बताया.

पुलिस से के अनुसार वहरावली निवासी 70 वर्षीय नारायण की पत्नी भगवान देवी का करीब 1 साल पहले निधन हो गया था. नारायण सिंह के परिवार में दो बेटा, बहू और पोता हैं. बुधवार सुबह नारायण सिंह घर से निकला और गांव के बाहर एक पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक नारायण सिंह ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वह खुदकुशी कर रहा है और इससे किसी का कोई लेनादेना नहीं है. 'मुझे मेरी घरवाली की याद सताती है.' सूचना मिलते ही परिजन नारायण सिंह को फंदे से उतारकर आरबीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें:पति की जुदाई सहन नहीं हुई तो जान देने ओरक्षा के जहांगीर महल के टॉप पर पहुंच गई महिला, साड़ी ने बचा ली जान देखिए रेस्क्यू का पूरा वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details