भरतपुर.कामा कस्बे की ग्राम पंचायत विलोंद में पेंशन विभाग का अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है. सरकार की ओर से राज्य के लोगों को, वृद्धा अवस्था पेंशन दी जाती है. जिसमें बुद्धों पत्नी लालमन निवासी विलोंद ने वृद्धावस्था पेंशन बनवाई थी. जिसकी पीपीओ संख्या RJ-S-05336984 है. जो कि दिनांक 27 जुलाई 2013 को स्वीकृत हुई थी. जिसका मृतक ने जीवित रहने तक लाभ प्राप्त किया.
उसके बाद दिनांक 26 मई 2017 को मृत्यु हो गई मृतक के बेटे बाबूलाल ने अपनी मां के देहांत की सूचना विकास अधिकारी पंचायत समिति कामा में देकर पेंशन बंद करा दी थी और मृत्यु के बाद से अब तक मृतक के परिजनों को पता नहीं चला कि उनकी माता की मृत्यु के बाद किसी ने फर्जीवाड़ा कर बैंक खाता संख्या बदलकर फर्जी जीवित प्रमाण पत्र लगाकर पेंशन को चालू करवा रखी है.
जब मृतक के परिजनों को सेक्रेटरी की ओर से इस मामले की जानकारी दी गई. कि आपकी मां की पेंशन आपके खाते में आ रही है. आप अपनी मरी हुई मां की पेंशन का लाभ अपने निजी कार्यों में ले रहे हैं. तब मृतक के पुत्र बाबूलाल को गुस्सा आ गया और उसने गांव के लोगों के सामने यह बात रखी की हमने अपनी मां की मृत्यु के बाद आज पेंशन का लाभ नहीं लिया है.
भरतपुर में वृद्धाअवस्था पेंशन घोटाला इसके बाद जब मृतक के परिजनों ने इस संबंध में जानकारी प्राप्त की तो पता चला की वकील खान पुत्र हारून निवासी विलयन ने फर्जीवाड़ा कर यह पेंशन अपने खाते में शुरू करवा रखी है. मृतक की मां की मृत्यु के बाद से वह फर्जीवाड़ा कर राज्य सरकार को धोखा देकर पेंशन का फर्जी तरीके से लाभ प्राप्त कर रहा है. इसी को लेकर मृतक के परिजनों ने कामा उपखंड अधिकारी बनवारी लाल शर्मा को भी शिकायत दी गई.
पढ़ें- अलवर: डंपर लूटने और चालक का अपहरण करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुद्धों देवी की जन्म दिनांक 1 जनवरी1930 है, जो विलोंद गांव निवासी है. जिसकी मृत्यु 26-5-2017 को हो चुकी है. मृत्यु के बाद फर्जीवाड़ा कर पेंशन का लाभ उठाया जा रहा है. मृतक की पेंशन पहले अन्य किसी खाता और बैंक में आती थी लेकिन, फिलहाल उस महिला की पेंशन पंजाब नेशनल बैंक खाते आ रही है. मतलब स्पष्ट नजर आता है कि बैंक और खाता संख्या बदल दी गई है. इसी प्रकार के मामले विलोंद ग्राम पंचायत में दर्जनों की संख्या में निकल रहे हैं.
वहीं, दूसरी तरफ श्याम बत्ती पत्नी प्रसादी निवासी विलोद की वृद्धावस्था पेंशन जिसका पीपीओ नंबर RJ -A- 06278634 है. इसी नाम से भी विभाग ने दो पीपीओ नंबर जारी कर 29 वर्षीय महिला को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. जिसका दूसरा पीपीओ नंबर RJ-A- 06328416 बताई जा रही है.