भरतपुर.चिकित्सा राज्य मंत्री इन दिनों भरतपुर दौरे पर आए हुए हैं. इस दौरान वे लगाातार भरतपुर के विकास के लिए अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं. इसी के तहत सोमवार को मंत्री गर्ग ने यूआईटी में नगर निगम, यूआईटी के अधिकारियों सहित जिला कलेक्टर के साथ बैठक की.
बैठक में भरतपुर के अर्बन डेवलपमेंट प्लान और जोनल डेवलपमेंट प्लान को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान मंत्री सुभाष गर्ग ने बताया कि इस बैठक में मुख्यतया दो बिंदु है पहला NCR प्लानिंग बोर्ड का सब रीजनल प्लान और दुलरा 2023 का मास्टर प्लान के बारे में चर्चा की गई। जिसमे दूसरा CR प्लानिंग बोर्ड का सब रीजनल प्लान स्वीकृत कर लिया गया है.
साथ ही उन्होंने बताया कि अब NCR प्लानिंग बोर्ड को प्रोपोजल भेजे जाएंगे क्योंकि अर्बन डेवलपमेंट के अलग प्रोजेक्ट होंगे. जैसे फ्लाई ओवर, पांच का निर्माण, चौराहों का सौंदर्यीकरण, मेडिकल सुविधाएं बढ़ाना इन सभी विकास कार्यों को करवाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार भेजे जाएंगे. वहीं बैठक में सभी विकास कार्यों को लेकर निर्णय लिया गया है.