कामां (भरतपुर).रियलिटी चेक करने के लिए ईटीवी भारत की टीम एटीएम, सब्जी मंडी सहित बॉर्डर सीमाओं पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. ऐसे में देखने को मिला कि कस्बा की कोसी चौराहे पर किसी भी तरीके से एटीएम पर जागरुकता के लिए या सेनेटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं थी. लोग लंबी-लंबी लाइन लगाकर एटीएम से पैसे निकाल रहे थे.
सब्जी मंडी में भी ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा, लोगों की भीड़ मंडी में लगी हुई थी और लोग जमकर खरीदारी कर रहे थे, जिसके बाद कस्बा के सदर बाजार में टीम ने जायजा लिया तो बाजार में भी लोगों का काफी मात्रा में आवागमन बना हुआ था. लोग बाजार से जमकर खरीदारी कर रहे थे और दुकानें खुली हुई थी. साथ ही उत्तर प्रदेश सीमा के सुनहरा रोड पर स्थापित पुलिस चौकी का जायजा लिया तो देखा गया कि बिना रोक-टोक के अन्य राज्यों से गाड़ियों का आवागमन जारी था. जिसके बाद मीडिया कर्मियों को देख पुलिसकर्मी गाड़ियों को चेक करने लग गए और उनसे कोरोना वायरस के बारे में जागरुकता की अपील कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंःबाड़मेर की बेटी अल्माटी Airport पर फंसी, विधवा मां मदद के लिए PM मोदी सहित कई नेताओं से लगाई गुहार
साथ ही अपने राज्य लौटने के बारे में भी वार्तालाप कर रहे थे, लेकिन उन पुलिसकर्मियों के पास मास्क भी नहीं था. बिना मास्क लगाए थे, जिसमें उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास अभी तक मास्क उपलब्ध नहीं है और वे बिना मार्क्स लगाए लोगों से कोरोना वायरस के बारे में जागरुकता की अपील कर रहे हैं. जबकि खुद पुलिसकर्मी बिना मास्क लगाए ही दूसरों से अपील कर रहे हैं. इसी के चलते धिलावटी जो उत्तर प्रदेश सीमा का दूसरा बॉर्डर है. वहां भी बिना रोक-टोक के गाड़ियां आ जा रही थी. कोई भी पुलिसकर्मी बॉर्डर पर उन्हें कोरोना वायरस के लिए अपील नहीं कर रहा था. इस संदर्भ में शुक्रवार को एसडीएम के निर्देश पर थानाधिकारी ने बॉर्डर सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों को अन्य राज्यों के लोगों से वापसी लौटने की अपील के लिए बॉर्डर सीमा सील की थी. लेकिन उसका कहीं भी कोई असर देखने को नहीं मिला.
उपखंड अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि राज्य सरकार सहित जिला प्रशासन से मिले निर्देशों की अनुपालना में कामां के हरियाणा सीमा और उत्तर प्रदेश सीमा को सील कर दिया गया है. जहां अन्य राज्यों से आने वाले लोगों से क्षेत्र में न आने की पुलिसकर्मियों द्वारा अपील की जा रही है. वहीं पुलिस वाहन और प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए गाड़ियों में माइक लगाकर अपील भी की जा रही है और लोगों से सफाई बनाए रखने मास्क लगाने सेनेटाइजर से हाथ धोने और अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर भीड़ न रखने की अपील की जा रही है. लेकिन ऐसा क्षेत्र में बिल्कुल भी देखने को नहीं मिल रहा. एटीएम पर लंबी लाइनें लगी हुई हैं, सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ लगी हुई है.
यह भी पढ़ेंःज्योतिष के अनुसार इस तारीख से खत्म होगा Corona virus का प्रकोप
वहीं बाजार में भी जमकर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. धारा 144 का कामां कस्बा में कहीं कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. थानाधिकारी धर्मेश शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर उच्चाधिकारियों से मिले निर्देशों की अनुपालना में बॉर्डर सीमाओं पर सभी पुलिस चौकियों पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों से समझाइश करें कि वह अपने राज्य में वापसी लौट जाएं. कोरोना वायरस से जागरुकता के बचाव भी उन्हें जरूर बताएं. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध करा दिए हैं. लेकिन जब रियल्टी चेक किया गया तो चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों के पास कोई मास्क और सेनेटाइजर नहीं मिले हैं.