राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : नाबालिग छात्रा के साथ उसी के शिक्षक ने की अश्लील हरकत - etv bahrat rajasthan

सरकार एक तरफ बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओं का नारा दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार के सरकारी स्कूलों में बेटियां खुद अध्यापकों से सुरक्षित नहीं है. भरतपुर के एक सरकारी स्कूल में एक छात्रा के साथ उसी स्कूल के शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ कर अश्लील करने का वाकया सामने आया हैं.

नाबालिक छात्रा के साथ उसी के शिक्षक ने की अश्लील हरकत

By

Published : Jul 13, 2019, 8:07 PM IST

भरतपुर. जिले के एक सरकारी स्कूल में एक नाबालिग़ छात्रा के साथ अपने ही शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आने से गुरु-शिष्य का रिश्ता एक बार फिर से शर्मसार हो गया हैं. छात्रा कक्षा 9वीं पास कर चुकी हैं और अभी वो नाबालिग है.

स्कूल से छात्रा कक्षा 9 पास कर चुकी है और स्कूल में अच्छी पढ़ाई नहीं होने के कारण किसी दूसरे स्कूल में दाखिला लेने के लिए अपने सरकारी स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने गयी थी. जहां दूसरे विषय पढ़ाने वाले शिक्षक ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ कर उसका मोबाइल नंबर मांगा. साथ ही पीड़ित छात्रा के साथ आयी उसकी दूसरी सहेली के साथ भी शिक्षक ने कुछ ऐसी ही हरकत की.

भरतपुर : नाबालिग छात्रा के साथ उसी के शिक्षक ने की अश्लील हरकत

छात्रा ने बताया कि शिक्षक ने उसे उसकी शारीरिक बनावट को लेकर बेहद गंदी और अश्लील बाते की. इस वाकये के बाद छात्रा ने घर पर जाकर पूरी घटना अपनी मां को बताई और फिर परिजनों ने शिक्षक की शिकायत स्कूल की प्राचार्य से लिखित रूप में की. शिकायत मिलने के बाद स्कूल प्राचार्य ने इस मामले की जांच के लिए एक कमिटी गठित कर दी है जो जांच के बाद रिपोर्ट देगी और फिर उस रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों के पास भेजा जायेगा. जिससे आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी.

हालांकि अभी पीड़िता के परिजनों ने स्कूल को लिखित शिकायत की हैं और अभी उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया हैं लेकिन परिजनों का कहना है की यदि स्कूल उचित कदम नहीं करता हैं तो वे पुलिस में मामला दर्ज कराएंगे. बताया जा रहा है कि आरोपित शिक्षक घटना के बाद फरार हो चुका हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details