राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः किसान क्रेडिट कार्ड से बिना गारण्टी के 1 लाख 60 हजार का ऋण ले सकेंगे किसान

भारत सरकार के कृषि एवं कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार भरतपुर में 08 फरवरी से 24 फरवरी तक विशेष अभियान चलाकर 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना' के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जायेंगे. सोमवार को जिला कलेक्टर ने इसे लेकर प्रेसवार्ता की, जिसमें अभियान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी.

भरतपुर की खबर, loan of 1 lakh 60 thousand
मीडिया से मुखातिब होते जिला कलेक्ट

By

Published : Feb 10, 2020, 11:24 PM IST

भरतपुर.भारत सरकार के कृषि एवं कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार भरतपुर में 08 फरवरी से 24 फरवरी तक विशेष अभियान चलाकर 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना' के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जायेंगे. जिसे लेकर जिला कलेक्टर ने सोमवरा को प्रेसवार्ता की.

बिना किसी गारण्टी के 1 लाख 60 हजार का ऋण ले सकेंगे किसान

कलेक्टर ने बताया कि कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 2 लाख 67 हजार किसान हैं. जिनमे लघु एवं सीमांत किसानों की संख्या 2 लाख 18 हजार है. जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से जुड़े हुए हैं. जबकि इनमें 1 लाख 34 हजार किसान ही किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा उठा पा रहे हैं.

अभी भी जिले में लगभग 84 हजार किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित हैं. जिनके लिए बैंकों की ओर से विशेष अभियान चलाकर उन्हें क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये जायेंगे, जिससे वो बिना किसी गारंटी के मात्र 4 प्रतिशत ब्याज पर लोन ले सकेंगे. साथ ही समय पर लोन की क़िस्त भी अदा कर सकेंगे.

पढ़ें:भरतपुर: नगर निगम में हंगामे के बीच 182 करोड़ 70 लाख का बजट पारित

उन्होंने बताया कि किसानों को 3 लाख तक का लोन 4 फीसदी ब्याज पर मिल सकेगा. यह केंद्र सरकार की किसानों को साहूकारों के चंगुल से निकालने और उनकी आय को दोगुना करने की योजना है. इस योजना का पात्र किसान को पूर्ण लाभ मिलें यही हमारी कोशिश है. इस मौके पर बैंक के अधिकारी ने बताया कि सभी बैंको को निर्देश जारी किये जायेंगे. साथ ही सप्ताह में एक दिन किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाये जाएंगे, जिससे सभी किसानों को इसका फायदा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details