राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनूठी पहल: अब पार्षद अपने वार्ड के लोगों को लगवाएंगें कोरोना वैक्सीन - वार्डों में कोरोना वैक्सीन लगवाने की जिम्मेदारी

भरतपुर नगर निगम ने आज यानी बुधवार को एक अनोखी पहल कि है. बता दें कि नगर निगम में हुई एक बैठक में नगर निगम के सभी वार्ड मेंबर्स को अपने-अपने वार्डों में कोरोना वैक्सीन लगवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही वार्ड मेंबर अपने वार्ड के लोगों को उनकी उम्र के अनुसार कोरोना की वैक्सीन लगवाएंगे.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, भरतपुर समाचार, Bharatpur news
अब पार्षद अपने वार्ड के लोगों को लगवाएंगें कोरोना वैक्सीन

By

Published : Mar 3, 2021, 2:28 PM IST

भरतपुर. राज्यभर में कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत हो चुकी है. जिसको लेकर भरतपुर नगर निगम ने बुधवार को एक अनोखी पहल की. नगर निगम में हुई एक बैठक में नगर निगम के सभी वार्ड मेंबर्स को अपने-अपने वार्डों में कोरोना वैक्सीन लगवाने की जिम्मेदारी सौंपी और सभी वार्ड मेंबर अपने वार्ड के लोगों को उनकी उम्र के अनुसार कोरोना की वैक्सीन लगवाएंगे. इसके अलावा सभी वार्ड मेम्बर्स कोरोना वैक्सीन के प्रति फैली सभी अफवाओं के बारे में भी लोगों को बताएंगे.

यह भी पढ़ें:जेपी नड्डा के जयपुर दौरे को लेकर डोटासरा का तंज, कहा- नड्डा जी रायता समेटने आए थे, लेकिन यह और फैल गया

इस दौरान जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि एक मार्च से कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. इस चरण में 45 साल से 60 साल के उम्र के ऐसे लोग जिन्हें कोई न कोई बीमारी है और 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसको लेकर बुधवार को नगर में बैठक आयोजित की गई है, और वहीं निगम में सभी जनप्रतिनिधियों को बताया गया है कि वह अपने-अपने वार्डों के सभी लोगों को नियानुसार वैक्सीन लगवाए, और उनको सुरक्षित करें. इसके साथ ही सभी को बताया जाएगा गया है कि भारतीय वैज्ञानिकों की ओर से बनाई गई वैक्सीन पूरी तरह प्रभावी है और उसका कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details