राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: डकैत लुक्का को भगाने के प्रयास में खुलासा, बदमाश ने जेल से फोन कर की थी साजिश

धौलपुर जाने के दौरान कुख्यात डकैत लुक्का को भगाने के प्रयास का पुलिस ने खुलासा किया है. बदमाश लुक्का ने अपने बैरक से ही भागने की साजिश रची थी. पुलिस को लुक्का के बैरक से 6 मोबाइल बरामद हुए हैं.

dacoit Lucca, भरतपुर न्यूज
धौलपुर में डकैत लुक्का को भगाने का प्रयास

By

Published : Mar 4, 2021, 9:02 PM IST

भरतपुर. सेवर केंद्रीय कारागार से पेशी पर धौलपुर जाने के दौरान अपने साथियों के साथ भागने का प्रयास करने वाले कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का ने जेल में ही भागने की योजना बनाई थी. डकैत लुक्का ने केंद्रीय कारागार की अपनी बैरक से ही अपने साथियों को फोन कर पेशी पर जाने की सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने डकैत लुक्का की बैरक की छानबीन की तो वहां से 5 कैदियों से 6 मोबाइल बरामद किए गए.

सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि धौलपुर में डकैत लुक्का के छुड़ाने का प्रयास नाकाम होने के बाद धौलपुर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत अपनी पूरी टीम के साथ भरतपुर पहुंचे. यहां डकैत लुक्का की निशानदेही पर बैरक नंबर-12 सी की तलाशी ली गई. इस दौरान डकैत लुक्का ने खुद अपनी बैरक के पीछे मिट्टी में दबा हुआ मोबाइल निकाल कर पुलिस को सौंपा. इसके बाद पुलिस ने जेल में और तलाशी ली. जिसमें अन्य पांच कैदियों से भी पांच मोबाइल और दो चार्जर बरामद किए. सभी बंदियों ने बैरक में मिट्टी में मोबाइल दबा रखे थे. सेवर थाना पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें.भरतपुर: कामां में फोन पर तीन तलाक देने वाला आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि बंदी लुक्का ने धौलपुर पेशी पर जाने से पहले सेवर जेल से अपने साथियों को मोबाइल पर बात कर भागने की योजना बनाई थी. अब बंदियों से बरामद किए गए मोबाइलों की कॉल डिटेल निकाली जा रही है. जिनसे पड़ताल की जा रही है कि बंदी जेल से किस-किस व्यक्ति से और कब-कब बात करते थे.

गौरतलब है कि सेवर जेल में पहले भी बंदियों की बैठकों से बार-बार मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं. बावजूद इसके जेल में बंदियों के पास मोबाइल में आपत्तिजनक सामग्री पहुंचना बंद नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details