राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आनंदपाल गैंग के तीन कुख्यात अपराधी अजमेर जेल में वापस जाने को लेकर भूख हड़ताल पर, तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती

भरतपुर की सेंट्रल जेल सेवर में सजा काट रहे आनंदपाल गैंग के तीन कुख्यात अपराधियों की तबियत खराब होने पर उन्हें जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जेल में भूखहड़ताल, Hunger strike in jail

By

Published : Aug 30, 2019, 5:08 PM IST

भरतपुर. जिले में स्थित सेंट्रल जेल सेवर में सजा काट रहे आनंदपाल गैंग के तीन कुख्यात अपराधियों की शुक्रवार को तबियत खराब होन गई. जिसके बाद उन्हें जिले के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है और वहां पुलिस का भारी इंतजाम किया गया है.

भूख हड़ताल के बाद बिगड़ी तबियत

दरअसल, आनदपाल गैंग के तीन बदमाश राकेश बिश्नोई, मनोज चौधरी, जीतेन्द्र सिंह पहले अजमेर जेल में बंद थे लेकिन उन्होंने वहां भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. जिस वजह से उनको सेंट्रल जेल सेवर में शिफ्ट किया गया था. लेकिन उन्होंने जोधपुर या अजमेर जेल में भेजे जाने की मांग को लेकर हड़ताल जारी रखी. जिसके बाद शुक्रवार को तीनों की तबियत बिगड़ गई और उन्हें भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें-जालोर में चिकित्सा व्यवस्था बदहाल, औचक निरीक्षण में खुली पोल

वहीं भूख हड़ताल के दौरान तबियत खराब होने वाले बदमाशों का कहना है की उन्हें अजमेर जेल से भरतपुर जेल में बेवजह शिफ्ट किया गया है. साथ ही उनकी मांग है की उन्हें अजमेर या जोधपुर जेल ही भेजा जाए. बता दें कि आनंदपाल गैंग के इन तीन बदमाशों में राकेश बिश्नोई ढाई साल से, मनोज चौधरी 9 साल से और जीतेन्द्र सिंह 3 साल से जेल में बंद है. लेकिन उन्होंने 24 अगस्त को अजमेर जेल में भूख हड़ताल कर दी थी. जिस वजह से तीनों को भरतपुर की सेंट्रल जेल सेवर में 27 अगस्त को शिफ्ट किया गया था जिसके बाद भी तीनों बदमाशों ने जेल में भूख हड़ताल जारी रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details