भरतपुर. मंगलवार को भरतपुर के महारानी श्री जया महाविद्यालय से नामांकन कराने के लिए टीमों को रवाना किया गया. इस दौरान पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के तहत नगर, कामां, डीग और पहाड़ी के 144 ग्राम पंचायतों की अधिसूचना जारी हो गई.
जहां 8 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र भरे जाएंगे. 9 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा और नाम वापसी, शाम 3 बजे बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन होगा. 17 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा. मतदान के बाद पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा. उसके बाद 18 जनवरी को उपसरपंच का चुनाव कराया जाएगा.
ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए नामांकन बुधवार को एक नजर में चार चरण के चुनाव
- प्रथम चरण : कामां, नगर, डीग ओर पहाड़ी में 144 ग्राम पंचायतों में 17 जनवरी को मतदान.
- द्वितीय चरण : सेवर, कुम्हेर, नदबई, भुसावर और उच्चैन की 153 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी को मतदान.
- तृतीय चरण: रूपबास, बयाना व वैर की 103 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी को मतदान.
- चतुर्थ चरण : कामां और नगर की 4 ग्राम पंचायतों में 1 फरवरी को मतदान कराया जाएगा.
गौरतलब है कि भरतपुर में 4 चरणों में 404 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. इसी के तहत बुधवार को प्रथम चरण के नामांकन कराने के लिए मतदान टीमों को रवाना किया गया. वहीं टीमों को रवाना करने से पहले निर्वाचन अधिकारियों ने टीमों के सदस्यों को नामांकन से संबंधित जरूरी प्रशिक्षण दिया.