राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: कूड़े में मिली नवजात, सांस लेने में हो रही दिक्कत, अब ICU में भर्ती - new born baby dustbin

भरतपुर में कूड़े के ढेर में एक नवजात बालिका मिली है. नवजात की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां अस्पताल स्टाफ ने उसका उपचार शुरू कर दिया है.

bharatpur news, Newborn in garbage, कचरे में नवजात शिशु, भरतपुर न्यूज

By

Published : Aug 6, 2019, 5:45 PM IST

भरतपुर. कैथवाड़ा में कूड़े के ढेर से एक नवजात बच्ची मिली है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस नवजात को लेकर राजकीय चिकित्सालय पहुंची. जहां चिकित्सकों ने उसे हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कर लिया है.

कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची

जिला चिकित्सालय में शिशु की देख रेख कर रहे डॉक्टर हिमांशु का कहना है कि बच्ची को सांस लेने में दिक्कत थी. इसलिए उसे भरतपुर रैफर कर दिया गया है. सांस की दिक्कत होने की बजह से बच्ची को ऑक्सीजिन लगाई गई है. फिलहाल नवजात की हालत नाजुक है. संक्रमण का खतरा भी हो सकता है. बालिका को देखकर लगता है कि उसका जन्म आज ही हुआ है. वहीं चाइल्ड लाइन ने बच्ची को कूड़े में फेकने को लेकर कैथवाड़ा थाने में मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस बच्चे के माता की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: सीएम अशोक गहलोत दिल्ली के लिए रवाना

दरअसल, कैथवाड़ा में राहगीरों ने कूड़े के ढेर में नवजात होने का पता चला. इसकी खबर लगते ही वहां स्थानीय लोग पहुंच गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. मौके पर पहुची पुलिस तुरंत बच्ची को लेकर कैथवाड़ा के अस्पताल पहुंची. लेकिन शिशु की हालत गंभीर होने के चलते स्थानीय अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे जिला राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया. फिलहाल नवजात की हालत नाजुक बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details