(कामां) भरतपुर. कामां क्षेत्र के गांव नौगांवा में शुक्रवार रात को पोखर के पास लावारिस हालत में एक नवजात शिशु मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जागरूक लोगों ने जुरहरा थाना पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही जुरहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को लेकर जुरहरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां नवजात शिशु को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जुरहरा थाने के एएसआई मुकुट सिंह ने बताया कि नौगांवा के लोगों ने थानाधिकारी को फोन पर सूचना दी कि उनके गांव में पोखर के पास सुनसान इलाके में एक नवजात शिशु मिला है. जिसके बाद जुरहरा थाने से रवाना होकर गांव नौगावा पहुंचे जहां देखा तो मौके पर भीड़ लगी हुई है. पुलिस ने शिशु को अपने कब्जे में ले लिया और मौके की स्थिति का जायजा लेकर नवजात को जुरहरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.