भरतपुर.मानव सेवा का दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र अपना घर आश्रम अब नए वर्ष से निराश्रित और असहाय लोगों की सेवा के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है. अपना घर आश्रम में अब विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त प्रभु प्रकल्प का प्रथम चरण का निर्माण पूरा करा लिया गया है. ऐसे में नए साल से 2000 और निराश्रित असहाय प्रभु जनों को अपना घर मिल सकेगा. यहां प्रथम चरण में तमाम सुविधाओं का ध्यान रखते हुए 26 होम तैयार किए गए हैं. इनमें अलग-अलग बीमारी, उम्र के अनुसार प्रभुजनों (निराश्रित लोग) की सेवा की जा सकेगी. एक जनवरी को यह प्रभु प्रकल्प प्रभुजनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
ये होंगी सुविधाएं :अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉ बीएम भारद्वाज ने बताया कि प्रभु प्रकल्प में 40 करोड़ रुपए की लागत से 26 होम तैयार किए गए हैं. इनमें 2000 बेड की क्षमता होगी. ये सभी उम्र, अलग-अलग बीमारी और महिला, पुरुषों के हिसाब से तैयार कराए गए हैं. इनमें जरूरत की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यहां आने वाले प्रभुजनों का सबसे पहले इमरजेंसी में चेकअप होगा. जिसको जो बीमारी होगी उसी होम में उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया जाएगा. 1 जनवरी 2023 को प्रभु प्रकल्प का लोकार्पण किया जाएगा.
पढ़ें. अपना घर आश्रम: 22 साल में 23 हजार बिछड़ों को अपनों से मिलाया, सोशल मीडिया बना बड़ा मददगार
रसोई : एक घंटे में 10 हजार चपाती :डॉ भारद्वाज ने बताया कि प्रभु प्रकल्प परिसर में ही 31,800 वर्ग फीट क्षेत्र में अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित रसोई का निर्माण भी कराया जा रहा है. इसका भी 1 जनवरी को लोकार्पण होगा. यहां ऐसी मशीनें लगाई जा रही हैं, जिनसे अलग-अलग बीमारी और जरूरत के अनुसार खाना तैयार किया जा सकेगा. अत्याधुनिक मशीन से सिर्फ एक घंटे में 10 हजार चपाती तैयार की जा सकेंगी. रसोई में कुल सवा करोड़ कीमत की मशीनें लगवाई जा रही हैं.
सर्वधर्म का आध्यात्मिक केन्द्र :प्रभु प्रकल्प परिसर में ही 6000 वर्ग गज क्षेत्र में आध्यात्मिक केन्द्र तैयार कराया जा रहा है, जो एक जनवरी से शुरू हो जाएगा. इस आध्यात्मिक केन्द्र में एक ही छत के नीचे हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के प्रभुजन अपने अनुसार पूजा पाठ, भजन कर सकेंगे. यहां किसी प्रकार की कोई बंदिश नहीं होगी. इतना ही नहीं पूरे प्रभु प्रकल्प परिसर में 2.7 किलोमीटर लंबा परिक्रमा मार्ग भी तैयार किया जा रहा है. जहां इच्छुक प्रभुजन प्रभात फेरी कर सकेंगे.