जनूथर (भरतपुर). प्रदेश के भाजपा किसान मोर्चा प्रवक्ता नेमसिंह फौजदार ने ओलावृष्टि से खराब फसल (crop damage from hailstorm in Bharatpur) के लिए 25 हजार रुपए प्रति बीघा मुआवजे की मांग की. साथ ही सरकार पर हमला करते हुए कहा कि किसानों को अपने हक के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा. फौजदार ने यह बात ओलावृष्टि से फसल खराबे के मुआवजे की मांग को लेकर जूनथर में बुधवार को हुई किसान महापंचायत में कही.
फौजदार ने पंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान को अब अपने हक लिए सड़क पर आना होगा. फौजदार ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों की कर्ज माफी का वादा कर सत्ता में आई थी, लेकिन सत्ता में आते ही सरकार ने किसानों को व युवाओं को भुला दिया. उन्होंने ने कहा कि ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों की फसल पूर्ण रूप से चौपट हो चुकी है. उन्होंने फसल खराब होने पर 25 हजार रुपए प्रति बीघा की मांग की.