डीग (भरतपुर). हिन्दू कैलेंडर के अनुसार नवसंवत्सर की शुरुआत के साथ ही नवरात्री की भी शुरुआत हो गई. इस अवसर पर मां दुर्गा के 9 दिन चलने वाले नवरात्र व्रत के लिए भक्त और श्रद्धालुओं ने सुबह से ही घरों पर घट स्थापना कर नौ देवियों की विधि- विधान के साथ पूजा-अर्चना की. इस दौरान भक्तों ने घर में सुख-समृद्धि एवं विश्व शांति और मंगल कामना के लिए हवन कुंड में आहुतियां दीं. साथ ही कोरोना महामारी से शीघ्र मुक्ति की कामना भी की.
इस मौके पर पंडित चंद्रभान शर्मा ने बताया कि हिन्दू कैलेंडर अनुसार नवसंवत्सर 2078 का आरंभ होता है. विक्रम संवत 2078 एवं शाके 1943 की शुरुआत से ही हिंदुओं के सभी तिथि पर्व और त्यौहारों का निर्धारण होता है. साथ ही प्रकृति में भी नवसंवत्सर का परिदृश्य दिखाई देता है जहाँ पेड़-पौधों में पतझड़ के बाद पुष्प और फल नव पल्लवित होते हैं.