राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नवगृह कुंड का 20 लाख की लागत से होगा कायाकल्प, म्यूजिकल फाउंटेन और लाइटिंग भी लगेगी

भरतपुर नगर निगम शहर के नवगृह कुंड का सौंदर्यीकरण कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए करीब 20 लाख रुपए खर्ज किए जाएंगे. सफाई के साथ ही फ्लोटिंग फाउटेंन, म्यूजिक सिस्टम और लाइटिंग करायी जायेगी.

By

Published : Jun 14, 2021, 4:58 PM IST

Navgriha Kund bharatpur, नवगृह कुंड
नवगृह कुंड का 20 लाख की लागत से होगा कायाकल्प

भरतपुर.नगर निगम द्वारा शहर के नवगृह कुंड का सौंदर्यीकरण कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. नगर निगम आयुक्त डॉ. राजेश गोयल ने बताया कि नवगृह कुंड को जल्द ही शहर के एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए करीब 20 लाख के विकास कार्य कराए जाएंगे. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

नवगृह कुंड का 20 लाख की लागत से होगा कायाकल्प

आयुक्त डाॅ. राजेश गोयल ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नवगृह कुंड में जल्द ही फ्लोटिंग फाउटेंन, म्यूजिक सिस्टम, लाइटिंग कर आमजन को बैठने के लिए बैंच की सुविधाऐं उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए सहायक अभियंता राजीव गोयल, कनिष्ठ अभियंता पवन तिवारी और संजय अग्निहोत्री एक टीम के रूप में कार्य कर रहे हैं. यह टीम कुंड के रूप को निखारने के लिए योजना बनाकर काम करने में जुटी हुई है.

जल्द ही विकास कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे. आयुक्त ने बताया कि कुंडे में सफाई का काम जारी है. चारों ओर बकाया जालीनुमा चारदीवारी का काम भी लगभग हो चुका है.

ये भी पढ़ें:बाड़मेर में एसीबी की कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल और दलाल गिरफ्तार

बता दें कि शहर में बिजली घर चौराहे के पास स्थित नवगृह कुंड बीते लंबे समय से गंदगी से अटा पड़ा है. नगर निगम की लापरवाही के चलते इसका ना तो सही रखरखाव किया गया और ना ही लोगों को यहां गंदगी डालने से रोका गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details