भरतपुर.नगर निगम द्वारा शहर के नवगृह कुंड का सौंदर्यीकरण कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. नगर निगम आयुक्त डॉ. राजेश गोयल ने बताया कि नवगृह कुंड को जल्द ही शहर के एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए करीब 20 लाख के विकास कार्य कराए जाएंगे. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
आयुक्त डाॅ. राजेश गोयल ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नवगृह कुंड में जल्द ही फ्लोटिंग फाउटेंन, म्यूजिक सिस्टम, लाइटिंग कर आमजन को बैठने के लिए बैंच की सुविधाऐं उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए सहायक अभियंता राजीव गोयल, कनिष्ठ अभियंता पवन तिवारी और संजय अग्निहोत्री एक टीम के रूप में कार्य कर रहे हैं. यह टीम कुंड के रूप को निखारने के लिए योजना बनाकर काम करने में जुटी हुई है.